Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पूर्व नौसेना अधिकारी पर हमला- आरोपियों को जमानत, राजनाथ ने की बात

पूर्व नौसेना अधिकारी पर हमला- आरोपियों को जमानत, राजनाथ ने की बात

6 आरोपियों की जमानत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं का लगातार प्रदर्शन जारी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
6 आरोपियों की जमानत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं का लगातार प्रदर्शन जारी
i
6 आरोपियों की जमानत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं का लगातार प्रदर्शन जारी
(फोटो:AlteredByQuint)

advertisement

महाराष्ट्र में लगातार राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है. पहले सुशांत सिंह राजपूत केस, उसके बाद कंगना रनौत का मामला और अब पूर्व नौसेना अधिकारी पर हमले से सियासी भूचाल आ गया है. पूर्व नौसेना अधिकारी ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर एक कार्टून बनाया था, जिसके बाद कुछ शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया. इस मामले में 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन अब उन्हें जमानत मिल गई है. वहीं पूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा से अब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी बात की है.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व नौसेना अधिकारी पर हमले की निंदा की और खुद उनसे फोन पर बातचीत की. राजनाथ सिंह ने इसके बाद बताया,

“रिटायर्ड नेवल ऑफिसर मदन शर्मा से बातचीत हुई, जिन पर कुछ गुंडों ने मुंबई में अटैक कर दिया. उनसे बातचीत कर उनकी सेहत का हाल जाना. एक पूर्व सैनिक पर इस तरह का हमला अस्वीकार्य और काफी दुखद है. मैं चाहता हूं कि मदन जी जल्द ठीक हों.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आरोपियों की जमानत पर हंगामा

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस ने तुरंत कुछ शिवसेना नेताओं समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. लेकिन इसके बाद सभी आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया गया. लेकिन आरोपियों की जमानत के बाद इसे लेकर जमकर हंगामा शुरू हो चुका है. मुंबई में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया और कहा कि आरोपियों को तुरंत दोबारा गैर जमानती अपराध के तहत गिरफ्तार किया जाना चाहिए. इसके अलावा पूर्व नौसेना प्रमुख की बेटी भी इस प्रदर्शन में शामिल हुईं और उन्होंने आरोपियों की जमानत का विरोध किया.

क्या है पूरा मामला?

पीड़ित मदन शर्मा (65) कांदिवली के निवासी हैं, जिन्होंने कथित तौर पर अपनी सोसायटी के सदस्यों को व्हाट्सएप ग्रुप पर एक ऐसा कार्टून साझा किया था, जिसमें ठाकरे को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार की तस्वीरों के सामने हाथ जोड़े दिखाया गया. उनकी बेटी शीला शर्मा ने कहा, हालांकि, सोसायटी में किसी ने भी प्रतिक्रिया नहीं दी और किसी ने कार्टून को कदम को भेज दिया.

समता नगर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, यह कार्टून शाखा प्रमुख कमलेश कदम को आपत्तिजनक लगी और उनके साथ कई शिवसैनिकों ने शुक्रवार को कांदिवली पूर्व में शर्मा पर धावा बोल दिया. समूह में आए करीब 8-10 लोग, जो कथित तौर पर शिवसैनिक थे, उन्होंने शर्मा पर सोसायटी के परिसर में हमला किया.

शर्मा को हालांकि गंभीर चोटें नहीं आई, लेकिन उनकी आंखों में चोट आने के कारण वह लाल और सूज गई हैं. हमले के बाद वह जल्द ही घर पहुंचने में कामयाब रहे और फिर शिकायत दर्ज करने के लिए पुलिस स्टेशन गए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Sep 2020,05:44 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT