Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ravish Kumar का NDTV से इस्तीफा- ट्विटर पर जमकर शेयर हुए मीम्स और रिएक्शन

Ravish Kumar का NDTV से इस्तीफा- ट्विटर पर जमकर शेयर हुए मीम्स और रिएक्शन

Ravish Kumar Resigns: रवीश कुमार के इस्तीफे को लोग कैसे देख रहें हैं आइये आपको बतातें हैं..

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Ravish Kumar का NDTV से इस्तीफा- ट्विटर पर जमकर शेयर हुए मीम्स और रिएक्शंस</p></div>
i

Ravish Kumar का NDTV से इस्तीफा- ट्विटर पर जमकर शेयर हुए मीम्स और रिएक्शंस

(फोटो- altered by quint) 

advertisement

वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार (Ravish Kumar Resigns) ने बुधवार 30 नवंबर को एनडीटीवी (NDTV) से इस्तीफा दे दिया. इससे एक दिन पहले चैनल के संस्थापक और प्रमोटर प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड (आरआरपीआरएच) के बोर्ड में निदेशक के रूप में इस्तीफा दे दिया था.

चैनल के भीतर एक इंटरनल मेल के माध्यम से एक घोषणा में, NDTV ने कहा कि रविश कुमार का इस्तीफा तुरंत प्रभावी हो गया है. रविश के इस्तीफे की खबर आते ही सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शंस तो आने ही थे. रवीश के इस्तीफे को लोग कैसे देख रहें हैं आइये आपको बतातें हैं..

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर लिखा कि, सत्ता के सामने निडरता से सच बोलने वाले हमारे बेहतरीन पत्रकार रवीश कुमार जब अपनी रिपोर्ट से समझौता करने के बजाय इस्तीफा देना चुनते हैं, तो यह मीडिया में मामलों की स्थिति के बारे में बहुत कुछ बताता है जहां सच्चाई सबसे बड़ी शिकार बन गई है.

(फोटो- ट्विटर)

रवीश कुमार के इस्तीफे के एक दिन पहले प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड में निदेशक के रूप में इस्तीफा दे दिया था.

(फोटो-ट्विटर) 

यह कदम गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप 23 अगस्त को एनडीटीवी लिमिटेड में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के बाद से उठाए जा रहे हैं. उस वक्त भी रवीश कुमार के इस्तीफे की अफवाह ट्विटर पर फैल गई थी, जिस पर रविश कुमार ने कुछ इस अंदाज में सफाई दी थी. 

(फोटो- ट्विटर) 

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रवीश एक ब्रांड है. वह जहां भी जाएगा वहां चमकेगा. यह ब्रांड रातों रात नहीं बनाया गया था, इसमें लोगों की ओर से शक्तिशाली से लगातार पूछताछ के माध्यम से ईमानदार संघर्ष और विश्वास निर्माण का इतिहास रहा है. प्रकाश बनाए रखना रवीश कुमार

(फोटो- ट्विटर)

कुछ ट्विटर यूजर रवीश कुमार की तस्वीरों के साथ रवीश कुमार के कुछ क्वोट्स शेयर कर रहें हैं.

(फोटो- ट्विटर)

साल 2019 में रेमन मैग्ससे अवार्ड मिलने के बाद रवीश कुमार ने कहा कि था "सभी लड़ाई जीत के लिए नहीं लड़ी जाती - कुछ दुनिया को यह बताने के लिए लड़ी जाती हैं कि युद्ध के मैदान में कोई था." ट्विटर पर रवीश के इस्तीफे के बाद उनका यह क्वोट जमकर ट्वीट किया जा रहा है.

(फोटो- ट्विटर)

रवीश कुमार के इस्तीफे के बाद ट्विटर पर मीम्स भी जमकर शेयर करे गए.

(फोटो- ट्विटर/रणविजय)  

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT