Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आखिरकार नीरव मोदी के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस

आखिरकार नीरव मोदी के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस

सीबीआई ने इंटरपोल से अनुरोध कर रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने को कहा था

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
नीरव मोदी की कंपनियों ने ज्वेलरी की कीमतों को बढ़ा-चढ़ाकर कर दिखाया
i
नीरव मोदी की कंपनियों ने ज्वेलरी की कीमतों को बढ़ा-चढ़ाकर कर दिखाया
(फोटो: altered by Quint)

advertisement

पीएनबी घोटाले के खुलासे के करीब पांच महीने बाद आखिरकार मुख्य आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है. सीबीआई ने पिछले दिनों इंटरपोल से अनुरोध किया था कि जल्द से जल्द नीरव के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जाए.

सीबीआई ने इंटरपोल को जो दस्तावेज मुहैया कराए थे, उनमें मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट का गैरजमानती वारंट और इस मामले में दायर चार्जशीट की जानकारी समेत दूसरे दस्तावेज शामिल थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यूरोपीय देशों से भारत ने मांगी थी मदद

पिछले दिनों भारतीय विदेश मंत्रालय ने यूरोप के कुछ देशों से नीरव मोदी को तलाशने के लिए मदद मांगी थी. मंत्रालय ने पिछले हफ्ते फ्रांस, ब्रिटेन और बेल्जियम को पत्र लिखकर नीरव की तलाश करने में मदद करने को कहा. साथ ही उसे एक जगह से दूसरी जगह जाने से रोकने के लिए भी मदद मांगी.

ये भी देखें- नीरव मोदी यूं ही नहीं ‘उड़ता पंछी’, उसे उड़ाया जा रहा है | VIDEO

अभी हाल में ये खबर आई थी कि मोदी ब्रिटेन पहुंच चुका है और वह वहां राजनीतिक शरण लेना चाहता है. पीएनबी घोटाले के खुलासे के बाद से नीरव मोदी फरवरी से ही देश से फरार है.

पासपोर्ट रद्द होने के बाद भी कई देश घूमा नीरव मोदी

नीरव मोदी का पासपोर्ट रद्द किया जा चुका है. इसके बावजूद वह लगातार विदेश यात्राएं किए जा रहा है. रद्द पासपोर्ट पर यूरोप घूमकर उसने सीबीआई को शर्मिंदा कर दिया है, जिसकी वजह से सीबीआई ने इंटरपोल के सभी 190 देशों को नीरव मोदी को रोकने के बारे में चिट्ठी लिखी थी. खबरों के मुताबिक, पंजाब नेशनल बैंक में 20 हजार करोड़ रुपए के घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के पास 6 पासपोर्ट हैं, जिनमें कम से कम तीन भारतीय हैं.

एक पासपोर्ट भारत ने रद्द किया, तो उसने दूसरे भारतीय पासपोर्ट से विदेश यात्राएं कर डालीं. अब दूसरा भी रद्द किया गया है. इसी मामले से एक बात और सामने आई है कि घोटाले की जांच करने वाले सीबीआई ज्वाइंट डायरेक्टर राजीव सिंह का ऑफिशियल ई-मेल अकाउंट हैक हो गया.

ये भी पढ़ें- नीरव मोदी की तलाश जारी, भारत ने यूरोपीय देशों से मांगी मदद

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Jul 2018,10:19 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT