ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीरव मोदी की तलाश जारी, भारत ने यूरोपीय देशों से मांगी मदद

पासपोर्ट रद्द होने के बाद भी कई देश घूमा नीरव मोदी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी की तलाश लगातार जारी है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने यूरोप के कुछ देशों से नीरव मोदी को तलाशने के लिए मदद मांगी है.

विदेश मंत्रालय ने पिछले हफ्ते फ्रांस, ब्रिटेन और बेल्जियम को पत्र लिखकर नीरव मोदी की तलाश करने में मदद करने को कहा है. साथ ही उसे एक जगह से दूसरी जगह जाने से रोकने के लिए भी मदद मांगी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फरवरी से फरार है नीरव

अभी हाल में ये खबर आई थी कि मोदी ब्रिटेन पहुंच चुका है और वह वहां राजनीतिक शरण लेना चाहता है. पीएनबी घोटाले के खुलासे के बाद से नीरव मोदी फरवरी से ही देश से फरार है.

ये भी देखें- नीरव मोदी यूं ही नहीं ‘उड़ता पंछी’, उसे उड़ाया जा रहा है | VIDEO

पासपोर्ट रद्द होने के बाद भी कई देश घूमा नीरव मोदी

नीरव मोदी का पासपोर्ट रद्द किया जा चुका है. इसके बावजूद वह लगातार विदेश यात्राएं किए जा रहा है. रद्द पासपोर्ट पर यूरोप घूमकर उसने सीबीआई को शर्मिंदा कर दिया है, जिसकी वजह से सीबीआई ने इंटरपोल के सभी 190 देशों को नीरव मोदी को रोकने के बारे में चिट्ठी लिखी थी. खबरों के मुताबिक, पंजाब नेशनल बैंक में 20 हजार करोड़ रुपए के घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के पास 6 पासपोर्ट हैं, जिनमें कम से कम तीन भारतीय हैं.

एक पासपोर्ट भारत ने रद्द किया, तो उसने दूसरे भारतीय पासपोर्ट से विदेश यात्राएं कर डालीं. अब दूसरा भी रद्द किया गया है. इसी मामले से एक बात और सामने आई है कि घोटाले की जांच करने वाले सीबीआई ज्वाइंट डायरेक्टर राजीव सिंह का ऑफिशियल ई-मेल अकाउंट हैक हो गया.

ये भी पढे़ं- नीरव मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर सकता है इंटरपोल

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीरव के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस

नीरव मोदी के खिलाफ इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर सकता है. सीबीआई ने जो सबूत और दस्तावेज इंटरपोल को दिए हैं उससे एजेंसी संतुष्ट है.

सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने इंटरपोल को जो दस्तावेज मुहैया कराए हैं उनमें मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट का गैरजमानती वारंट और इस मामले में दायर चार्जशीट की जानकारी समेत दूसरे दस्तावेज शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अब इंटरनेशनल पुलिस दस्तावजों से संतुष्ट है और वो सीबीआई के आग्रह पर काम करने वाली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×