advertisement
सबसे अमीर 21 भारतीय अरबपतियों के पास 70 करोड़ भारतीयों से अधिक संपत्ति है, ऑक्सफैम इंडिया की एक नई रिपोर्ट में ये बात सामने आई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना महामारी शुरू होने से लेकर पिछले साल नवंबर तक भारत में अरबपतियों की संपत्ति में 121% या वास्तविक रूप में कहें तो 3,608 करोड़ रुपये प्रति दिन की बढ़ोतरी देखी गई है.
ऑक्सफैम इंडिया की नई रिपोर्ट "सरवाइवल ऑफ द रिचेस्ट: द इंडिया स्टोरी" के अनुसार, जहां 2021 में सिर्फ 5% भारतीयों के पास देश में कुल संपत्ति का 62% से ज्यादा हिस्सा था, वहीं नीचे के 50% लोगों के पास केवल 3% धन था.
रिपोर्ट के निष्कर्ष को सोमवार को स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम में साझा किया जाएगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2020 में भारत में अरबपतियों की कुल संख्या 102 थी जो 2022 में बढ़कर 166 हो गई है.
रिपोर्ट में कहा गया है,
आगे के विश्लेषण से पता चलता है कि अगर भारत के अरबपतियों पर उनकी पूरी संपत्ति पर 2% की दर से एक बार टैक्स लगाया जाता है, तो यह अगले तीन सालों के लिए देश में कुपोषित आबादी के पोषण के लिए 40,423 करोड़ रुपये की जरूरत को पूरा करेगा.
इसे देखते हुए, ऑक्सफैम इंडिया ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से आगामी केंद्रीय बजट में संपत्ति कर "प्रगतिशील कर उपायों" (“progressive tax measures”) को लागू करने का आह्वान किया है.
अमिताभ बेहर, सीईओ, ऑक्सफैम इंडिया ने कहा,
रिपोर्ट में भारी असमानता पर रौशनी डाला गया है क्योंकि इसमें कहा गया है कि 2012 से 2021 तक, भारत में आबादी के केवल 1% के पास, निर्मित धन का 40% हिस्सा चला गया है और 50% आबादी के पास सिर्फ 3% धन गया है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्र सरकार अमीरों की तुलना में गरीबों और मध्यम वर्ग पर अधिक टैक्स लगा रही है. साल 2021-22 में जीएसटी का कुल 14.83 लाख करोड़ रुपये यानी लगभग 64% हिस्सा 50%आबादी से जमा हुआ है.
अनुमानों का हवाला देते हुए, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 33% जीएसटी मध्य से 40% और टॉप 10% से सिर्फ 3% आता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)