advertisement
सीबीआई और ईडी ने रोटोमैक पेन्स के मालिक विक्रम कोठारी और उनकी कंपनी के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं. कोठारी पर बैंकों के साथ 3695 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी करने आरोप है. कोठारी पिछले दस साल से यह धोखाधड़ी करते आए हैं. इस बीच, कोठारी ने कहा है कि वह देश छोड़ कर नहीं भागे हैं और कानपुर में ही मौजूद हैं
उधर, सीबीआई के प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. वैसे सीबीआई ने कोठारी की पत्नी और बेटे से जरूर पूछताछ की है.
बैंक जिनके साथ फ्रॉड हुआ
रोटोमैक के मालिक ने बैंकों 2919 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है. अब उसे ब्याज समेत 3,695 करोड़ रुपये चुकाने होंगे. रविवार को ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कोठारी के खिलाफ केस दर्ज किया था. इस बात की जांच की जाएगी कि धोखाधड़ी से हासिल रकम की मनी लॉन्ड्रिंग तो नहीं की गई.
कानपुर में सीबीआई की टीम रविवार रात से ही उनसे पूछताछ कर रही थी. कोठारी के बंगले पर सीबीआई ने छापेमारी की थी. जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया .
अधिकारियों के मुताबिक, बैंक ऑफ बड़ौदा की शिकायत पर सीबीआई ने रोटोमैक पेन के प्रोमोटर विक्रम कोठारी के खिलाफ करोड़ों के कर्ज का भुगतान नहीं करने का मामला दर्ज किया.
सीबीआई कोठारी, उनकी पत्नी और बेटे से कानपुर में पूछताछ कर रही है.
सूत्रों के मुताबिक, कोठारी पर इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया समेत कई सार्वजनिक बैंकों को नुकसान पहुंचाने का आरोप है. कानपुर के कारोबारी कोठारी ने पांच सार्वजनिक बैंकों से 3000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज लिया था.
कोठारी को कर्ज देने में इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने नियमों के पालन में ढिलाई की.
ये भी देखें- ब्रेकिंग VIEWS | कैसे हुआ पंजाब नेशनल बैंक में इतना बड़ा घोटाला?
मीडिया में खबरें आ रही हैं कि विक्रम कोठारी बैंकों को चूना लगाने के बाद कथित तौर पर देश से फरार हो गए हैं. हालांकि कोठारी ने उनके विदेश भाग जाने की आशंकाओं को आधारहीन करार दिया है. कानपुर में एक शादी समारोह में भी रविवार को कोठारी देखे गए थे. साथ ही उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि वे अभी भी देश में ही है.
कोठारी ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 485 करोड़ रुपये और इलाहाबाद बैंक से 352 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था. उन्होंने कर्ज लेने के साल बाद कथित तौर पर ना तो मूलधन चुकाया और ना ही उस पर बना ब्याज.
बाद में रिजर्व बैंक द्वारा तय प्रक्रिया के मुताबिक, एक प्राधिकृत समिति ने 27 फरवरी 2017 को पारित आदेश में कंपनी को जानबूझ कर कर्ज नहीं चुकाने वाला घोषित कर दिया. यह जानकारी ऐसे समय सामने आयी है जब महज एक सप्ताह पहले पंजाब नेशनल बैंक में करीब 11,400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी खुलासा हुआ है.
(इनपुटः भाषा से)
ये भी पढ़ें- PNB घोटाला | डियर नीरव मोदी घर लौट आओ, कोई कुछ नहीं कहेगा!
(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)