Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Russia-Ukraine Crisis: भारत पर दिखने लगा असर, रुपए में गिरावट, महंगाई भी बढ़ी

Russia-Ukraine Crisis: भारत पर दिखने लगा असर, रुपए में गिरावट, महंगाई भी बढ़ी

भारत पर भी रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का साइडइफेक्ट दिखना शुरू हो गया है. खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ने लगे हैं.

उपेंद्र कुमार
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>रूस-यूक्रेन युद्ध से भारत पर असर</p></div>
i

रूस-यूक्रेन युद्ध से भारत पर असर

फोटो : Altered by Quint

advertisement

रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine) के बीच हो रहे युद्ध का प्रभाव पूरी दुनिया (World) पर पड़ने लगा है. अब भारत भी इससे अछूता नहीं रह गया है. भारत (India) पर भी रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का साइडइफेक्ट दिखना शुरू हो गया है. जहां, एक तरफ खाद्य पदार्थों (Food Items) के दाम बढ़ने लगे हैं तो दूसरी तरफ डॉलर के मुकाबले रुपया भी कमजोर होने लगा है. तो चलिए समझते हैं कि वो कौन-कौन सी चीजें हैं जो भारत पर अपना प्रभाव दिखा सकती हैं.

रूस-यूक्रेन संकट तेज होने से भारत में खाद्य पदार्थों के दाम बढ़े

रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine) के बीच हो रहे युद्ध की वजह से भारत में बढ़ रही महंगाई (inflation) ने आम जनता का बजट बिगाड़ दिया है. इस युद्ध के कारण पॉम ऑयल, रिफाइंड, दूध, सब्जियों से लेकर अन्य कई वस्तुओं के दाम में तेजी देखी जा रही है.

डेटा से पता चलता है कि दूध में मुद्रास्फीति जनवरी 2021 में 2.73 फीसदी से बढ़कर जनवरी 2022 में 4.09 फीसदी हो गई है.

वहीं, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG सिलेंडर की कीमतें भी बढ़ा दी हैं. दिल्ली में कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 105 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में 19 किलो कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,012 रुपए हो गई है. इस बीच 5 किलो के सिलेंडर की कीमत में भी 27 रुपए का इजाफा हुआ है. अभी दिल्ली में 5 किलो के सिलेंडर की कीमत 569 रुपए हो गई है. हालांकि, घरेलू सिलेंडर के दाम पहले ही जैसे हैं, इसमें कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है.

भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा बुरा प्रभाव

रूस-यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध के चलते भारत की अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. युद्ध के चलते निर्यात में कमी आ सकती है. इसके साथ ही कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से कंपनियों के लागत में बढ़तरी आएगी, जिससे भारत में महंगाई बढ़ सकती है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो भारत के आर्थिक विकास में कमी आ सकती है.

बता दें, साल 2020 में भारत के कुल आयात (Export) में यूक्रेन और रूस का संयुक्त रूप से 2.2 फीसदी हिस्सा था. दरअसल, डाटा और एनालटिक्स कंपनी ग्लोबल डाटा (Global Data) ने अनुमान जताया है कि रूस-यूक्रेन युद्ध से उत्पन्न भू-राजनीतिक जोखिम की वजह से साल 2022 में भारत की मुद्रास्फीति (inflation) दर 5.5 फीसदी तक पहुंच जाएगी, जो साल 2021 में 5.1 फीसदी थी. वहीं, कंपनी ग्लोबलडाटा ने साल 2021-22 के बीच भारत के आर्थिक विकास दर में 0.1 फीसदी घटाकर 7.8 फीसदी रहने का अनुमान भी जताया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रूस-यूक्रेन युद्ध से अधर में भारत का चाय उद्योग

रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग से भारत का चाय उद्योग अधर में है, क्योंकि भारतीय चाय (Indian Tea) का बड़ा आयातक देश रहा है. CIS ब्लॉक यानी 'स्वतंत्र देशों के राष्ट्रकुल' में रूस भारत से चाय आयात करने में सबसे बड़ा आयातक देश था. रूस, 3 करोड़ 40.9 लाख किलोग्राम का सबसे बड़ा खरीदार था. वहीं, CIS ब्लॉक भारतीय चाय का सबसे बड़ा आयातक रहा, जिसने 4 करोड़ 45.7 लाख किलोग्राम चाय का आयात किया. इसका आयात इससे पिछले कैलेंडर वर्ष में 5 करोड़ 16.3 लाख किलोग्राम था.

CIS देश के बाद ईरान (Iran) दूसरा सबसे बड़ा आयातक है. ईरान ने पिछले कैलेंडर वर्ष में 2 करोड़ 61.8 लाख किलोग्राम चाय का आयात किया था, जो साल 2020 की समान अवधि में 3 करोड़ 37.5 लाख किलोग्राम के आयात से कम है.

डॉलर के मुकाबले तेजी से गिर रहा रुपया

रूस-यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध का असर भारत के रुपए के मूल्य पर भी पड़ने लगा है. मौजूदा समय में डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपए में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि, रिजर्व बैंक (RBI) की भारी डॉलर की बिकवाली से गिरावट की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है.

लेकिन, 11 महीनों में अपने सबसे खराब साप्ताहिक नुकसान के बाद, भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से राज्य द्वारा संचालित बैंकों द्वारा भारी डॉलर की बिक्री के बावजूद भारतीय रुपया (Indian Rupee) शुक्रवार को 76 रुपए प्रति डॉलर के स्तर को पार कर गया. इस हफ्ते डॉलर के मुकाबले मुद्रा 1.15 फीसदी कमजोर हुई। जानकारों का मानना है कि अगर कच्चे तेल की कीमतों में ऐसी ही वृद्धि जारी रहती है तो रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर जा सकता है.

टल सकता है LIC का IPO!

रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते दुनियाभर के फाइनेंशियल सेक्टर में भूचाल आया हुआ है. इस बीच केद्र सरकार मार्च महीने में देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC के IPO की लाने की तैयारी कर रही थी. लेकिन, रूस-यूक्रेन युद्ध का संकट LIC के IPO पर भी पड़ सकता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संकेत दिए हैं कि दुनियाभर में तेजी से बदलते हालात को देखते हुए जरूरत महसूस हुई तो केंद्र सरकार LIC के IPO की टाइमलाइन पर विचार कर सकती है. हालांकि, वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार, IPO के पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक आगे बढ़ना चाहेगी, क्योंकि इसके लिए हमने पहले से ही तैयारी कर रखी है. लेकिन, वैश्विक हालात को ध्यान में रखते हुए जरूरत पड़ी तो सरकार इस पर फिर से विचार करने के लिए तैयार है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT