Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव में आधार डेटा के दुरुपयोग की आशंका जताई

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव में आधार डेटा के दुरुपयोग की आशंका जताई

कैंब्रिज एनालिटका विवाद से आधार की तुलना पर UIDAI को ऐतराज

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
संविधान पीठ में आधार की वैधता पर सुनवाई जारी है 
i
संविधान पीठ में आधार की वैधता पर सुनवाई जारी है 
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने आधार डेटा के जरिये नागरिकों की जानकारी के दुरुपयोग के खतरे की आशंका जाहिर की है. साथ ही कहा है कि चुनाव नतीजों को यह प्रभावित कर सकता है. आधार की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह टिप्पणी की.

कैंब्रिज एनालिटका विवाद से तुलना

आधार और 2016 के कानून के खिलाफ दायर याचिकाओं की सुनवाई करने वाली चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने कैंब्रिज एनालिटका विवाद का उल्लेख करते हुए कहा कि ये ‘आशंकाएं काल्पनिक' नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि डेटा सुरक्षा संबंधी मजबूत कानून नहीं होने की स्थिति में जानकारी के दुरुपयोग का मुद्दा प्रासंगिक हो जाता है.

ये भी पढ़ें- जनहित में जारी | आधार अंकल के नाम ‘निर-आधार’ देशवासी का खुला खत

सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा, ‘‘वास्तविक आशंका इस बात को लेकर है कि डेटा एनालिसिस के इस्तेमाल के जरिये चुनावों को प्रभावित किया जा रहा है. ये समस्याएं उस दुनिया की झलक हैं, जहां हम रहते हैं.’’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

UIDAI ने आशंकाओं को किया खारिज

हालांकि यूआईडीएआई की तरफ से पेश सीनियर वकील राकेश द्विवेदी ने कहा, ‘‘इसकी तुलना कैंब्रिज एनालिटिका से मत करिए. यूआईडीएआई के पास फेसबुक, गूगल की तरह उपयोगकर्ताओं के विवरण का विश्लेषण करने वाला एल्गोरीदम नहीं है.''

उन्होंने कहा कि इसके अलावा आधार एक्ट आंकड़ों के किसी तरह के एनालिसिस की अनुमति नहीं देता है. यूआईडीएआई के पास सिर्फ ‘मिलान में सक्षम एलगोरीदम है ' जो आधार के कंफर्मेशन का रिक्वेस्ट मिलने पर केवल ‘हां' या ‘ना' में जवाब देता है.

इसके बाद पीठ ने वकील से पूछा कि अधिकारी निजी संस्थाओं को आधार प्लेटफार्म के इस्तेमाल की इजाजत क्यों दे रहे हैं. इस पर द्विवेदी ने जवाब दिया कि यूआईडीएआई किसी को भी अनुरोध करने वाली संस्था के रूप में तब तक मान्यता नहीं दे सकता है जब तक वह इस बात से संतुष्ट ना हो जाए कि उस संस्था को डेटा की प्रमाणिकता की जांच की जरूरत है.

(इनपुटः PTI)

ये भी पढे़ं- सुप्रीम कोर्ट ने कहा,आधार से नहीं रुकेंगे बैंकिंग फ्रॉड और आतंकवाद

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT