ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट ने कहा,आधार से नहीं रुकेंगे बैंकिंग फ्रॉड और आतंकवाद

सर्वोच्च अदालत ने बैंकिंग फ्रॉड रोकने में आधार की उपयोगिता को कारगर बताने वाली सरकार की दलीलों को खारिज कर दिया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आधार बैंकिंग फ्रॉड को रोकने में कोई बड़ी भूमिका नहीं निभा सकता है. साथ ही उसने यह सवाल भी किया है कि क्या कुछ आतंकियों को पकड़ने लिए सारे लोगों के मोबाइल फोन आधार से लिंक करा दिए जाने चाहिए.

सर्वोच्च अदालत ने कहा कि कई बैंक अधिकारी घोटालेबाजों से जुड़े होते हैं. स्कैम सिर्फ इसलिए नहीं होते हैं कि अधिकारियों को अपराधियों के बारे में लोगों को मालूम नहीं होता. कोर्ट ने आधार की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार के वकील की दलील के बाद यह बात कही. केंद्र के वकील का कहना था कि आधार आतंकवाद और बैंकिंग फ्रॉड जैसे अपराधों को रोकने में मदद कर सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अदालत ने केंद्र ने पूछा कि कल को अगर यूआईडीएआई जैसा अथॉरिटी एक प्रशासनिक आदेश के जरिये नागरिकों को अपना डीएन, वीर्य या ब्लड सैंपल आधार डेमोग्राफिक के तौर पर जमा करने को कहे तो क्या होगा.

आधार लिंकिंग ज्यादा संजीदा मसला

आधार की वैधता पर सुनवाई कर रही है चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुआई वाली पांच जजों की संविधान बेंच सरकार की इस दलील से सहमत नहीं थी कि आधार से बैंकिंग फ्रॉड रोका जा सकता है.

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि सरकार की ओर से राष्ट्रीय हित के प्रयास हो सकते हैं लेकिन क्या कुछ लोगों को पकड़ने के लिए पूरी आबादी को आधार लिंक कराने के लिए कहा जा सकता है? बेंच ने उदाहरण देते हुए कहा कि सरकार हिंसा के हालात से निपटने के लिए इंटरनेट सेवा को ठप कर देती है और कोई भी उसके अधिकार पर सवाल नहीं उठाता है, लेकिन यहां मसला सभी नागरिकों से अपने मोबाइल को आधार से लिंक कराने के लिए कहने का है.

सर्वोच्च अदालत ने बैंकिंग फ्रॉड रोकने में आधार की उपयोगिता को कारगर बताने वाली सरकार की दलीलों को खारिज कर दिया
अदालत में दलील दी गई है कि आधार लोगों की निजता के अधिकार को चुनौती देता है
(फोटो: AadharCard)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट में आधार को इस आधार पर चुनौती दी गई है कि यह लोगों के निजता के अधिकार में सेंध लगाता है. सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ इस पर सुनवाई कर रही है. इस सुनवाई की वजह से से कई चीजों के लिए आधार को जरूरी अनिवार्य कर देने के लिए फैसले सरकार ने अभी रोक लिए हैं.

ये भी पढ़ें - जनहित में जारी | आधार अंकल के नाम ‘निर-आधार’ देशवासी का खुला खत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×