advertisement
नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक से धोखाधड़ी के साथ एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) को अपनी हाथ की सफाई दिखा दी है. नीरव के भाग जाने के बाद ईडी ने उनके शो रूम और फैक्ट्री से जो करोड़ों की ज्वैलरी और हीरे-जवाहरात जब्त किए थे, उनकी कीमत कौड़ियों की निकली.
नीरव का फ्रॉड पता लगने के बाद ईडी ने उनके ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद दावा किया था कि 1780 करोड़ रुपए की कीमती ज्वैलरी जब्त हुई है. लेकिन इनका बाजार में वैल्युएशन कराया गया, तो इनकी वैल्यू तीन-चौथाई कम, यानी 500 करोड़ रुपए से कम ही निकली.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, नीरव के बही खातों में हीरों, जवाहरात और सोने के गहनों का दाम बढ़ा-चढ़ाकर लिखा गया था, पर अब वैल्युएशन से इसकी पोल खुल गई है.
जब ईडी जोर जोर से नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से जब्त किए गए हीरे जवाहरात और ज्वैलरी के दाम बता रहा था, तभी क्विंट ने (14 फरवरी 2018) को बता दिया था कि जो बढ़ा-चढ़ाकर हीरे, जवाहरात के जो दाम बताए जा रहे हैं वो औने-पौने निकलेंगे और अब वही नजर आ रहा है.
नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक से 6,498 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी करके फरार हो चुके हैं. जांच एजेंसियों के मुताबिक, कंपनियों के रिकॉर्ड में ज्वेलरी की कीमतों को बढ़ा-चढ़ाकर कर दिखाई गई होंगी. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक:
फरवरी में जब नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक को 13 हजार करोड़ रुपए का चूना लगाकर देश छोड़कर भाग गए थे, तो ईडी ने दोनों के ठिकानों से करोड़ों रुपए की ज्वैलरी जब्त करने का दावा किया था.
इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि ज्वेलरी का मूल्यांकन पूरा होने के बाद अब ईडी की ओर से नीरव मोदी और उनकी कंपनियों से जब्त की हुई कुल संपत्ति सिर्फ 1,175 करोड़ रुपये ही रह गई है. इसमें बैंक खातों में पड़ी रकम समेत 690 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियां भी शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)