advertisement
वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ (Vinod Dua) का 67 वर्ष की उम्र में शनिवार, 4 दिसंबर को निधन हो गया. वह दिल्ली के एक अस्पताल के ICU में भर्ती थे. इस साल की शुरुआत में विनोद दुआ कोविड -19 से संक्रमित हुए थें और उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. निधन की पुष्टि उनकी बेटी और कॉमेडियन मल्लिका दुआ ने की है. विनोद दुआ जी का अंतिम संस्कार लोधी श्मशान घाट में 5 दिसंबर को दोपहर 12 बजे कराया जाएगा.
मल्लिका दुआ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि
भारत में टीवी पत्रकारिता में अग्रणी, विनोद दुआ ने अन्य टीवी चैनलों और ऑनलाइन पोर्टलों पर शो करने के अलावा दूरदर्शन और एनडीटीवी के साथ अपने पत्रकारिता करियर के बड़े हिस्से में काम किया.
विनोद दुआ और उनकी पत्नी पद्मावती 'चिन्ना' दुआ कोरोना महामारी के दूसरी लहर के दौरान कोविड पॉजिटिव हो गए थें. दोनों को गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. बीमारी से लंबी लड़ाई के बाद जून में चिन्ना दुआ ने कोविड -19 के कारण दम तोड़ दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)