वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ (Vinod Dua) की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया. इसकी जानकारी खुद उनकी बेटी मल्लिका दुआ ने दी. लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया में विनोद दुआ को लेकर कई तरह की अफवाहें फैलीं, कुछ लोगों ने उनकी मौत को लेकर भी पोस्ट किए. जिन पर मल्लिका दुआ ने आपत्ति जताई है और ऐसे लोगों को हिदायत दी है कि वो इस तरह की अफवाहें न फैलाएं.
अब भी आईसीयू में जंग लड़ रहे हैं विनोद दुआ
सोशल मीडिया पर तमाम तरह की अफवाहों के बाद मल्लिका दुआ ने कहा कि,
"सभी लोगों से अपील है कि वो मेरे पिता के निधन को लेकर अफवाहें न फैलाएं. वो अब भी आईसीयू में हैं और जंग लड़ रहे हैं. चाहे जो भी नतीजा निकले, लेकिन उन्हें सम्मान दीजिए. कृपया ऐसी किसी भी अफवाह पर भरोसा न करें. मैं उनके स्वास्थ्य को लेकर सभी तरह की जानकारी साझा करूंगी, न कि ट्विटर..."
इससे पहले मल्लिका ने ही ये बयान जारी कर बताया था कि उनके पिता विनोद दुआ की तबीतय बिगड़ी है और वो आईसीयू में भर्ती हैं. उन्होंने लिखा कि, "मेरे पिता काफी बीमार हैं, और आईसीयू में भर्ती हैं. उनकी सेहत अप्रैल के महीने से ही बिगड़ती जा रही है. उन्हें तकलीफ नहीं होनी चाहिए. सब उन्हें बहुत प्यार करते हैं और मैं आप सबसे गुजारिश करती हूं कि दुआ करें कि उन्हें कम से कम तकलीफ हो."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)