Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रांची कांड: 2 भाइयों ने पहले परिजनों को मारा,फिर खुद फंदे से लटके!

रांची कांड: 2 भाइयों ने पहले परिजनों को मारा,फिर खुद फंदे से लटके!

दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों की एक साथ मौत के जैसा ही मामला अब रांची से सामने आ रहा है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
रांची के जिस घर में 7 शव मिली है उसके बाहर लोगों का जमावड़ा.
i
रांची के जिस घर में 7 शव मिली है उसके बाहर लोगों का जमावड़ा.
(फोटो: ANI)

advertisement

दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों की एकसाथ मौत जैसा ही मामला अब रांची से आया है. रांची के कांके थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के सात लोगों की संदिग्ध हालत में लाश मिली है. पुलिस को मृतकों के पास से दो सुसाइड नोट मिले हैं, एक 15 और दूसरा 2 पन्ने का का है. इसमें मौत की वजह आर्थिक स्थिति बेहद खराब होना बताया गया है.

इस कांड के बारे में डीआईजी ने बताया, ''पहली नजर में ऐसा लगता है कि आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते दो भाइयों ने पहले अपने परिवार के 5 सदस्यों की हत्या कर दी, इसके बाद खुद को भी फांसी के फंदे पर लटका लिया. पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के बाद पूरी स्‍थ‍िति साफ हो सकेगी.''

परिवार में कौन-कौन था?

पुलिस को दो भाइयों के शव फंदे पर लटके मिले हैं, जबकि बाकी पांच सदस्यों के शव बिस्तर पर मिले. मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो दीपक झा (45) नाम का शख्स अपने परिवार के साथ यहां किराए के घर में रहता था. दीपक झा मूलरूप से बिहार के भागलपुर का रहने वाले था. कांके थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. दीपक के अलावा घर में पत्नी सोनी (40), बेटी दृष्टि (5), बेटा जंगू (1 साल), छोटा भाई रूपेश (30), पिता सच्चिदानंद झा (65) और मां गायत्री देवी (55) साथ-साथ रहते थे.

(फोटो: ANI)

पुलिस के मुताबिक, सुबह बच्ची को लेने के लिए स्कूल वैन वहां पहुंची, जब बच्ची घर से बाहर नहीं आई और घर से किसी ने जवाब नहीं दिया, तो दूसरे बच्चे ने घर में देखा तो घर में लाश लटकी हुई थी. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सुचना दी. पुलिस ने जो शव बरामद किए हैं उसमें दो फांसी पर लटकी मिली.

ये भी पढ़ें- बुराड़ी कांड:न सुसाइ़ड न अंधविश्वास फिर भी अनसुलझा क्यों है रहस्य?

अब तक मौत की वजह पता नहीं

इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है. रांची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. कांके पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच की जा रही है. एफएसएल टीम को भी बुला लिया गया है और टीम मामले की पड़ताल में जुटी है.

मकान मालिक का कहना है कि दीपक मांसिक दबाव से गुजर रहा था. उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. उसके एक बच्चे को कुछ दिमागी बीमारी थी, जिसके इलाज के लिए 18 लाख रुपये लगने की बात परिवार के लोग कहते थे.

इस मामले में पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इन लोगों ने क्यों खुदकुशी की?

ये भी पढ़ें- बुराड़ी केस खुलासा: फांसी पर ही लटकने से हुई थी नारायण देवी की मौत

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 30 Jul 2018,02:42 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT