Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Air India में महिला पर पेशाब:आरोपी की नौकरी गयी,पिता ने जताया ब्लैकमेल का संदेह

Air India में महिला पर पेशाब:आरोपी की नौकरी गयी,पिता ने जताया ब्लैकमेल का संदेह

Air India flight 'urination' Incident: शंकर मिश्रा एक अमेरिका Wells Figo में वायस प्रेसिडेंट था.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Air India की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा को कंपनी ने निकाला </p></div>
i

Air India की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा को कंपनी ने निकाला

फाइल फोटोः एयर इंडिया

advertisement

Air India flight urination Incident: न्यूयॉर्क से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे में धुत्त होकर एक बुजुर्ग महिला यात्री के ऊपर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा को Wells Fargo कंपनी ने वाइस प्रेसिडेंट पद से हटा दिया है. कंपनी की तरफ से एक बयान जारी कर कहा गया है कि "वेल्स फार्गो अपने कर्मचारियों से पेशेवर और निजी तौर पर उच्च व्यवहार की उम्मीद करता है. हमें यह आरोप बहुत ही परेशान करने वाले लगे. इस शख्स को वेल्स फार्गो से टर्मिनेट कर दिया गया है. हम इस मामले में जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं."

आरोपी शंकर मिश्रा के पिता का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि "उनका बेटा दो दिन से सोया नहीं था और उनके खिलाफ मामले को झूठा करार दिया. उन्होंने संभावित ब्लैकमेल एंगल की ओर भी इशारा किया.

उसने (जिस महिला पर पेशाब किया गया था) कुछ पेमेंट की मांग की थी और उसे दिया भी गया था. मुझे नहीं पता कि उसके बाद क्या हुआ. उसकी कुछ ऐसी मांगें रही होंगी जो शायद पूरी न हुई हों जिससे वो नाराज हो गयी हो. संभव है कि उसे ब्लैकमेल करने के लिए या इमेज खराब करने के लिए ऐसा किया जा रहा हो.
आरोपी शंकर मिश्रा के पिता

क्या था मामला?

दरअसल, 26 नवंबर 2022 को एयर इंडिया की फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली के लिए आ रही थी. इसी दौरान नशे में धुत शंकर मिश्रा नाम के व्यक्ति ने एक बुजुर्ग महिला के ऊपर पेशाब कर दिया. इस घटना की रिपोर्ट एयर इंडिया ने एक महीने बाद यानी 28 दिसंबर को दिल्ली के पालम पुलिस स्टेशन में कराई.

इससे पहले एयर इंडिया ने आरोपी शंकक मिश्रा पर एक महीने के लिए बैन लगा दिया था. एयर इंडिया की फ्लाइट में इस तरह की शर्मनाक घटना के मामले के तूल पकड़ने पर DGCA ने सख्ती दिखाते हुए मामले में एयर इंडिया को नोटिस जारी कर दिया.

DGCA ने मामले में एयर इंडिया को फटकार लगाते हुए कहा है कि "इस पूरे मामले में एयरलाइन का रुख गैर पेशेवर रहा है." DGCA ने सख्ती दिखाते हुए एयर इंडिया के प्रबंधन और कैबिन क्रू के सदस्यों को नोटिस जारी कर पूछा था कि इस मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए?

इसके बाद एयर इंडिया ने गुरुवार को DGCA को रिपोर्ट सौंपी, जिसमें एयरलाइन ने यह सफाई दी थी कि आखिर क्यों घटना के एक महीने से ज्यादा बीतने के बाद भी शिकायत दर्ज नहीं की गई थी.

कौन है आरोपी शंकर मिश्रा?

आरोपी शंकर मिश्रा मुंबई का रहने वाला है. हटाए जाने से पहले वो Wells Fargo कंपनी का वाइस प्रेसिडेंट था. यह कंपनी अमेरिका की एक मल्टीनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज कॉरपोरेशन से जुड़ी हुई है.

दिल्ली पुलिस ने मिश्रा पर यौन उत्पीड़न और अश्लीलता की धाराओं में मामला दर्ज किया है. इस मामले के तूल पकड़ने के बाद मिश्रा गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार है. दिल्ली पुलिस को उसकी आखिरी लोकेशन बेंगलुरू में मिली थी. दिल्ली पुलिस ने उसे धर दबोचने के लिए टीमों का गठन किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT