Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sharad Yadav को अंतिम विदाई: अमित शाह, राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि- तस्वीरें

Sharad Yadav को अंतिम विदाई: अमित शाह, राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि- तस्वीरें

Sharad Yadav Death: शरद यादव ने गुरुवार रात गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Sharad Yadav Death: गुरुवार को शरद यादव का निधन हुआ</p></div>
i

Sharad Yadav Death: गुरुवार को शरद यादव का निधन हुआ

(फोटो: क्विंट)

advertisement

जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव (Sharad Yadav) नहीं रहे. गुरुवार रात गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. वह 75 साल के थे. शरद यादव के पार्थिव शरीर को छतरपुर में स्थित 5 वेस्टर्न (डीएलएफ) आवास पर दर्शन के लिए रखा गया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राहुल गांधी सहित कई बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की. इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया, "शरद यादव जी के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ. शरद यादव जी ने दशकों तक बिहार व भारतीय राजनीति में अपना बहुमूल्य योगदान दिया. दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. ॐ शांति शांति."

(फोटो: PTI)

शरद यादव के निधन के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उनके घर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की.

(फोटो: INC TV)

इस दौरान उन्होंने परिवार के लोगों से मुलाकात भी की और ढाढ़स बंधाया.

(फोटो: स्नैपशॉट)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "शरद यादव जी समाजवाद के पुरोधा होने के साथ एक विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. उनके शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. देश के लिए उनका योगदान सदा याद रखा जाएगा."


(फोटो: PTI)

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनहोर लाल खट्टर ने शरद यादव को दिल्ली में छतरपुर स्थित उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की.

(फोटो: PTI)

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर शरद यादव के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, "शरद यादव जी के निधन से बहुत दुख हुआ. अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने खुद को सांसद और मंत्री के रूप में प्रतिष्ठित किया. वे डॉ. लोहिया के आदर्शों से काफी प्रभावित थे. मैं हमेशा हमारी बातचीत को संजो कर रखूंगा. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं. ओम् शांति."

(फोटो: PTI)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शरद यादव के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि "पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव जी का निधन दुःखद है. शरद यादव जी से मेरा बहुत गहरा संबंध था. मैं उनके निधन की खबर से स्तब्ध एवं मर्माहत हूं. वे एक प्रखर समाजवादी नेता थे. उनके निधन से सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें."

(फोटो: PTI)

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया. सिंगापुर के अस्पातल में बिस्तर से वीडियो बयान जारी करते हुए लालू यादव ने कहा, बहुत बेबस महसूस कर रहा हूं. आने से पहले मुलाकात हुई थी और कितना कुछ हमने सोचा था समाजवादी और सामाजिक न्याय की धारा के संदर्भ में. शरद भाई...ऐसे अलविदा नही कहना था. भावपूर्ण श्रद्धांजलि!"

(फोटो: ट्विटर)

समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने शरद यादव और मुलायम सिंह यादव की तस्वीर शेयर कर दोनों को याद किया. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, "नेता जी और शरद यादव जी की कमी लम्बे समय तक भारतीय राजनीति को खलती रहेगी. ईश्वर जाने भारतीय लोकतंत्र में इन दोनों की भरपाई कैसे होगी."


(फोटो: ट्विटर)

चिराग पासवान ने ट्विटर पर शरद यादव और रामविलास पासवान की तस्वीर शेयर की. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "पापा के मजबूत साथी, मेरे पिता तुल्य आदरणीय श्री शरद यादव जी के निधन की खबर सुनकर मर्माहत हूं. बचपन की कई खूबसूरत यादें उनके साथ जुड़ी है. पापा के बाद आज मैंने फिर अपने अभिभावक को खो दिया. ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में उच्चतम स्थान दें और उनके परिजनों को संबल प्रदान करे.

(फोटो: ट्विटर)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT