Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ऑनलाइन नहीं मनाया जाएगा दशहरा, इस बार होगी शिवसेना की रैली- संजय राउत

ऑनलाइन नहीं मनाया जाएगा दशहरा, इस बार होगी शिवसेना की रैली- संजय राउत

पिछले साल कोरोना की वजह से शिवसेना ने ऑनलाइन दशहरा मनाया था.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
शिवसेना नेता संजय राउत
i
शिवसेना नेता संजय राउत
(फाइल फोटोः PTI)

advertisement

बीएमसी (BMC) चुनावों में 6 महीने से भी कम समय बचा है, इससे पहले शिवसेना (Shiv sena) ने इस साल अपनी वार्षिक दशहरा रैली (Dussehra rally) को कोविड-19 मानदंडों का पालन करते हुए आयोजित करने का फैसला किया है. इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, सूत्रों ने कहा कि इस बात पर चर्चा हो रही है कि कोविड के मानदंडों का पालन करके रैली का आयोजन कैसे किया जा सकता है और सीमित पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए शिवाजी पार्क (Shiva ji park) में इसे आयोजित करने का एक विकल्प है.

शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि पार्टी की दशहरा रैली, जो 15 अक्टूबर को है वो ऑनलाइन कार्यक्रम (Online Program) नहीं होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
संजय राउत ने कहा कि ‘दशहरा रैली होगी और ये एक ऑनलाइन कार्यक्रम नहीं होगा. हमें लगता है कि रैली ठीक से होनी चाहिए, इस पर उद्धव जी का भी यही मत है. चर्चा चल रही है कि कैसे कोविड प्रोटोकॉल और मानदंडों का पालन करते हुए रैली का आयोजन किया जा सकता है. राउत ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि उद्धव जी जो भी निर्णय लेंगे, रैली उसी निर्णय के अनुसार होगी.

पिछले साल महामारी के बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) ने दादर में शिवाजी पार्क के पास सावरकर मेमोरियल के एक हॉल से वार्षिक दशहरा रैली को संबोधित किया था, जबकि शिव सैनिकों ने इसे ऑनलाइन देखा था. बता दें कि हर साल दशहरे पर शिवाजी पार्क में बड़ी संख्या में शिवसैनिक अपने पार्टी प्रमुख को सुनने के लिए इकट्ठा होते हैं.

दशहरा रैली शिवसेना के लिए महत्वपूर्ण होगी, जो दो दशकों से अधिक समय से मुंबई नगर निगम पर शासन कर रही है, क्योंकि बीएमसी पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने हैं. इस साल की दशहरा रैली मुख्यमंत्री बनने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाली ठाकरे की दूसरी रैली होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT