Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Maharashtra Crisis के बीच मंत्री अनिल परब से किस मामले में पूछताछ कर रही ED

Maharashtra Crisis के बीच मंत्री अनिल परब से किस मामले में पूछताछ कर रही ED

Anil Parab से ED पिछले दो दिन में करीब 16 घंटे पूछताछ कर चुकी है.

उपेंद्र कुमार
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>अनिल परब</p></div>
i

अनिल परब

फोटोः क्विंट

advertisement

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच एक तरफ 30 से ज्यादा विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे ने शिवसेना से बगावत कर MVA सरकार पर संकट खड़ा कर दिया है, तो दूसरी तरफ ED, शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लगातार तीसरे दिन पूछताछ कर रही है. ED ने अनिल परब से मंगलवार यानी 21 जून को करीब 10 घंटे पूछताछ की. फिर दूसरे दिन 22 जून को करीब 6 घंटे और आज यानी 23 जून को भी ED की अनिल परब से पूछताछ जारी है.

बता दें, यह मामला महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले के दापोली इलाके के एक रिजॉर्ट के निर्माण में तटीय विनियमन क्षेत्र के प्रावधानों के कथित उल्लंघन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग का है. ED ने राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब को 15 जून को मुंबई में पूछताछ के लिए तलब किया था. ईडी ने परब को भेजे समन में कहा था कि वह मनी लॉन्ड्रिंग रोधी कानून के तहत उनसे पूछताछ कर बयान दर्ज करना चाहती है.

गौरतलब है कि ED, शिवसेना के सदानंद कदम और संजय कदम से भी पूछताछ कर चुकी है. कदम शिवसेना के पूर्व सांसद रामदास कदम के भाई हैं.

दापोली में अनिल परब की ओर से बनाए गए अवैध रिजॉर्ट को लेकर पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने अधिकारियों से कई शिकायतें की थीं. मार्च में आयकर विभाग ने इस सिलसिले में छापेमारी की थी. विभाग को कुछ कागजात मिले थे. इसके मुताबिक परब ने दापोली में 2017 में एक करोड़ रुपये में जमीन खरीदी थी. इसके बाद 2019 में रजिस्टर हुई जमीन 2020 में 1.10 करोड़ रुपये में सदानंद कदम को बेच दी गई थी. जबकि, आयकर का अनुमान है कि रिजॉर्ट बनाने में 6 करोड़ खर्च हुए थे. आरोप है कि इसमें कई तरह की धोखाधड़ी की गई है.

अनिल परब ने 22 जून को ED कार्यालय से बाहर निकलते हुए कहा था कि.....

जब तक राज्य में पॉलिटिकल ड्रामा चलेगा, ED मुझे पूछताछ के लिए बुलाती रहेगी. हमें इसके पीछे का अर्थ और उद्देश्य पता लगाना है. उन्होंने कहा कि जब भी ED के अधिकारियों ने मुझे बुलाया है, मैं पूछताछ के लिए आया हूं.
अनिल परब, परिवहन मंत्री, महाराष्ट्र

अनिल परब को शिवसेना का महत्वपूर्ण रणनीतिकार माना जाता है. 57 वर्षीय परब शिवसेना के तीन बार के विधान परिषद सदस्य हैं. वह राज्य के परिवहन और संसदीय कार्य मंत्री भी हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT