advertisement
नोएडा (Noida) के ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसायटी (Grand Omax Housing Society) में महिला से बदसलूकी करने के आरोपी श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) का अभी तक कुछ पता नहीं चला है, फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है. आखिर कौन है श्रीकांत त्यागी जिसको लेकर मचा है इतना बवाल?
ट्विटर पर भी यही हाल है. अकाउंट वेरिफाइड नहीं है लेकिन श्रीकांत त्यागी के नाम से अकाउंट मिला जिसके कवर पर योगी और नड्डा की तस्वीरें हैं. हालांकि इस हैंडल से क्या ट्वीट किया गया है ये हम नहीं देख पाए क्योंकि ये अकाउंट लॉक है.
इसी तरह इंस्टाग्राम पर भी त्यागी का वेरिफाइड अकाउंट हमें नहीं मिला लेकिन इसपर भी 52 हजार फॉलोवर हैं.
बात करें श्रीकांत त्यागी नाम से मौजूद फेसबुक पेज की तो इसपर श्रीकांत त्यागी के बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं के साथ तस्वीरें हैं.
श्रीकांत के फेसबुक पर अपने प्रोफाइल में खुद को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा का नेशनल एक्सीक्यूटिव मेंबर बताया है.
इस फेसबुक पेज पर श्रीकांत त्यागी नाम का शख्स बीजेपी सी जुड़ी गतिविधियों को लेकर पोस्ट करता रहा है. इस पेज के 81 हजार फॉलोवर में कौन-कौन हैं, ये नहीं पता कि क्योंकि जानकारी उपलब्ध नहीं है.
इसी तरह इंस्टाग्राम पर भी त्यागी का वेरिफाइड अकाउंट हमें नहीं मिला लेकिन इसपर भी 52 हजार फॉलोवर हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीकांत पहले भंगेल में रहता था, तीन साल पहले ही वो नोएडा सेक्टर 94 में शिफ्ट हुआ था. पड़ोसियों का कहना है कि उसके घर रसूखदार लोगों का आना-जाना था. उसकी सुरक्षा में कई बाउंसर भी तैनात रहते थे.
यहां गौर करने वाली बात ये है मीडिया में एक लेटर भी तैर रहा है जिसमें श्रीकांत को 2018 में बीजेपी युवा किसान समिता की राष्ट्रीय सह संयोजक पद पर नियुक्त किए जाने की बात है. हालांकि हम इस लेटर की सत्यता की पुष्टि नहीं कर पाए हैं.
एक और खास बात है. इसी समय का एक और लेटर सामने आया है जिसमें श्रीकांत को सरकारी सुरक्षा मुहैया कराए जाने की बात है.
श्रीकांत त्यागी के नाम से बने फेसबुक पेज पर भी बीजेपी सी जुड़ी उसकी गतिविधियों को लेकर पोस्ट किया गया है.
फिलहाल यूपी पुलिस ने श्रीकांत के ऊपर इनाम घोषित किया है और उसे ढूंढने के लिए पुलिस की 12 टीमें बनाई गई हैं. पुलिस ने पीड़ित महिला को भी सुरक्षा दी है.
वहीं बीजेपी ने श्रीकांत त्यागी के किसी भी तरह के लिंक से इनकार किया है. जब महेश शर्मा सोसायटी के लोगों से मिलने गए थे, तब उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी से श्रीकांत का कोई लेना देना नहीं है. उसकी पार्टी के नेताओं के साथ तस्वीरें हो सकती हैं, लेकिन उसका पार्टी के साथ कोई संबंध नहीं है.
महिला के साथ गाली-गलौज और अभद्रता करने वाले श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण पर भले ही बुलडोजर चल गया हो, लेकिन वह अभी भी फरार है. पुलिस ने शनिवार को फरार नेता की पत्नी और उनके ड्राइवर, मैनेजर को हिरासत में लेकर करीब 6 घंटे तक पूछताछ की, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली है.
नोएडा पुलिस दिल्ली से लेकर लखनऊ तक आरोपी श्रीकांत त्यागी की तलाश कर रही है. पुलिस की 12 टीमें 15 ठिकानों पर दबिश दे रही है. रविवार को पुलिस ने नोएडा, दिल्ली, लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ से लेकर अन्य शहरों में संभावित ठिकानों और दोस्तों और रिश्तेदारों के घरों को खंगालना शुरू किया, लेकिन श्रीकांत का कोई भी सुराग नहीं मिला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)