ADVERTISEMENTREMOVE AD

Shrikant Tyagi के अवैध कब्जे पर प्रशासन का बुलडोजर, प्रियंका बोलीं-सब दिखावटी है

Noida Society Controversy: जिस महिला के विरोध के बाद ये पूरा बवाल शुरू हुआ पुलिस ने उसको सुरक्षा दी है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पिछले दिनों नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसायटी (Grand Omax Housing Society) में कथित बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी (Srikant Tyagi) का एक महिला के साथ बदतमीजी करने का मामला अब तूल पकड़ चुका है. बदतमीजी का वीडियो वायरल होने के बाद रविवार को त्यागी के समर्थकों ने सोसाइटी में हंगामा किया था.

इसके बाद यूपी पुलिस और नोएडा प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. प्रशासन की टीम ने आज यानि सोमवार को कार्रवाई करते हुए सोसाइटी में त्यागी के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

श्रीकांत त्यागी के अवैध कब्जे को प्रशासन ने सोमवार को हटा दिया. अपने रसूख के दम पर ग्राउंड फ्लोर फ्लैट के बाहर खास तरह का स्ट्रक्चर डिजाइन करवाया था. इसमें कॉमन एरिया के लॉन की कुछ जमीन भी आ रही थी. इसी स्ट्रक्चर के पास पेड़ पौधे लगाए थे. कुल मिलाकर धीरे-धीरे वो पार्क पर काबिज हो रहा था. रेजिडेंट्स इसी का विरोध कर रहे थे. आज प्रशासन ने इसी को गिराने की कार्रवाई की है.

नोएडा विकास प्राधिकरण की टीम पुलिस के साथ बुलडोजर और लेबर लेकर सुबह ही सोसाइटी पहुंची. प्रशासन ने तोड़-फोड़ करके सारा अवैध अतिक्रमण हटा दिया. हालांकि इस कार्रवाई के दौरान त्यागी खुद वहां मौजूद नहीं था. वह अभी भी फरार है.

पुलिस ने परिवार को सुरक्षा दी

जिस महिला के विरोध के बाद ये पूरा बवाल शुरू हुआ पुलिस ने उसको सुरक्षा दी है. नोएडा पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने कहा, "हमने परिवार को सुरक्षा दी हुई है और सोसायटी के बाहर हमने दोनों तरफ बैरिकेड लगा दी है, और हम यहां आने वाले सभी लोगों की जांच कर रहे हैं. साथ ही हम श्रीकांत त्यागी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर रहें हैं, उनकी अवैध संपत्ति को हमने जब्त किया है"

बुलडोजर कार्रवाई दिखावटी - प्रियंका

इन सब के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुलडोजर एक्शन पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि-

क्या इतने सालों से BJP सरकार को नहीं पता था कि नोएडा के BJP नेता का निर्माण अवैध है? बुलडोजर कार्रवाई दिखावटी है. इन सवालों के जवाब से सरकार बच रही है एक महिला के साथ खुलेआम अभद्रता व 10-15 गुंडे भेजकर महिलाओं को धमकाने की हिम्मत उसे कौन दे रहा है? कौन है जो उसको बचाता रहा?
प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस महासचिव
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसाइटी में रविवार रात करीब आठ बजे 15 से ज्यादा अज्ञात लड़के घुस आए थे. इन लडकों के आने का मकसद पूछा गया तो पता चला कि वे श्रीकांत त्यागी के फ्लैट पर जा रहे हैं, लेकिन ये लोग उस महिला को ढूंढ रहे थे जिसने त्यागी का विरोध किया था.

दरअसल त्यागी ने सोसाइटी में अवैध कब्जा किया हुआ है और महिला ने इसी का विरोध किया था, लेकिन त्यागी ने उल्टा महिला के साथ ही गाली गलौज शुरू कर दिया. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×