advertisement
राइजिंग कश्मीर अखबार के एडिटर शुजात बुखारी की हत्या ने पूरे कश्मीर को हिलाकर रख दिया है. बुखारी के करीबी दोस्त फिल्म मेकर मुश्ताक अली अहमद खान को गहरा सदमा लगा है. उन्हें इस बात का यकीन नहीं हो रहा है कि उनका खास दोस्त, जो कश्मीर के हक के लिए लड़ रहा था, वहां की अवाम की आवाज सालों से उठा रहा था, उसका इस बेदर्दी से कत्ल कर दिया गया.
क्विंट हिंदी से खास बातचीत में मुश्ताक ने शुजात बुखारी से जुड़ी अपनी यादों को साझा किया.
मुश्ताक अली बताते हैं कि शुजात बुखारी जो लिखते थे, वो कश्मीर के किसी एक ग्रुप के पक्ष में नहीं, बल्कि सबकी आवाज को लोगों के सामने लाने की कोशिश करते थे. वो सिर्फ एक पत्रकार ही नहीं, बल्कि एक एक्टिविस्ट भी थे. वो कश्मीर की संस्कृति को भी बढ़ावा देने का काम करते थे और थिएटर के लिए भी काम किया करते थे.
मुश्ताक कहते हैं, ''कश्मीर को शुजात जैसे लोगों की जरूरत है, लेकिन हम ऐसे लोगों को आए दिन खोते जा रहे हैं. उनका जाना कश्मीर के लिए बड़ी क्षति है. वो लोगों की मदद के लिए हर वक्त तैयार रहते थे, खासतौर पर यंग जनरेशन को गाइड करते थे. यहां तक कि नौकरी के लिए भी उनकी मदद करते थे. उनका जाना पूरे कश्मीर के लिए बड़ा दुखद है.''
ये भी पढ़ें-
शुजात बुखारी का आखिरी सफर, जनाजे में उमड़ी भीड़
शुजात बुखारी कौन थे? क्यों कहा था, घाटी में पत्रकारिता बड़ा जोखिम
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)