स्नैपशॉट
- ‘राइजिंग कश्मीर’ के एडिटर शुजात बुखारी की गोली मारकर हत्या
- शुजात बुखारी को उनके दफ्तर के बाहर सिर और पेट में मारी गोलियां
- 4 संदिग्ध हत्यारों की CCTV फुटेज जारी, 1 गिरफ्तार
- हत्या की जांच के लिए SIT का गठन
- देश भर में शुजात बुखारी की हत्या की निंदा
शुजात बुखारी हत्या मामले में एक संदिग्ध गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी वीडियो में दिख रहे संदिग्धों की पहचान हो गई हैं. इनमें से एक संदिग्ध की शुक्रवार को गिरफ्तारी हो गई. ये संदिग्ध सीसीटीवी में पिस्तौल उठाता हुआ दिखा था. बाकी तीन संदिग्ध की पुलिस तलाश कर रही है.
इसके अलावा मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन भी कर दिया गया है.
शुजात बुखारी के चार संदिग्ध हत्यारों की तस्वीरें जारी
शुजात बुखारी पर हमला करने वाले चार संदिग्धों के स्केच जारी किए गए हैं. इन चारों संदिग्धों की तलाश जारी है.
सेना ने कहा, शुजात बुखारी की हत्या में पाकिस्तान का हाथ
सेन ने पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया है. सेना की ओर से जनरल एके भट्ट ने बयान जारी करते हुए कहा कि यह पाकिस्तान की करतूत है. पाकिस्तानी एजेंसी ने शुजात की हत्या कराई है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
Published: 15 Jun 2018, 10:42 AM IST