Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sidhu Moose wala का आखिरी गाना, 'जवानी में जनाजा' क्या मौत का था पहले से अंदाजा

Sidhu Moose wala का आखिरी गाना, 'जवानी में जनाजा' क्या मौत का था पहले से अंदाजा

Sidhu Moose wala songs: 29 मई की शाम जवाहरके गांव में अज्ञात हमलावरों ने सिद्धू मूस वाला की गोली मारकर हत्या कर दी.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Sidhu Moose wala का आखिरी गाना, 'जवानी में जनाजा' क्या मौत था पहले से अंदाजा</p></div>
i

Sidhu Moose wala का आखिरी गाना, 'जवानी में जनाजा' क्या मौत था पहले से अंदाजा

फोटो- पीटीआई  

advertisement

पंजाबी सिंगर और रैपर सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose wala) की दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद सोशल मीडिया पर उनका आखिरी गाना वायरल हो रहा है. इस गाने को लोग उनके मर्डर से जोड़कर देख रहे हैं. गाने के बोल सुनने के बाद जैसे लग रहा है कि उन्हें पहले से ही इस बात का अंदेशा हो गया था कि उनकी मौत होने वाली है. गाने के बोल हैं 'ऐदा उठूगा जवानी विच जनाजा मिठिए'.

उनका आखिरी गाना 'द लास्ट राइड' (The Last Ride) उनकी हत्या के बाद तुरंत ही ट्रेंड करने लगा.

'द लास्ट राइड' और '295'  

मूसेवाला के फैंस और फॉलोवर्स ने उनके लास्ट सांग को सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर करना शुरू कर दिया और 15 मई को यूट्यूब पर रिलीज किया गया यह ट्रैक सांग अबतक 15 मिलियन व्यूज पार कर चुका है.

कई फैंस ने इस गाने और मूसे वाला की मौत की परिस्थितियों के बीच असाधारण समानताएं देखी हैं. यह गाना कथित तौर पर रैपर तुपैक शकूर को श्रद्धांजलि था, जिनकी 1996 में 25 साल की उम्र में उनकी कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

हैरानी की बात यह है कि रविवार 29 मई की शाम जवाहरके गांव में अज्ञात हमलावरों ने सिद्धू मूस वाला की गोली मारकर हत्या कर दी.

"हो छब्बर दे चेहरे उते नूर दासदा, नी एहदा उठुगा जवानी च जनजा मिथिये" - आंखों में सब कुछ दिख रहा है कि जवानी में जनाजा उठेगा, - यह मूसेवाला के आखिरी गाने 'द लास्ट राइड' के बोल हैं.

कई सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट किया, 'सिद्धू मूस वाला' का आखिरी गाना 'द लास्ट राइड' उनके लिए सच साबित हुआ.

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने मूसेवाला के दूसरे गाने 295 और उनकी मौत की तारीख वाले दिन में भी समानताएं देखी. एक यूजर ने लिखा सिद्धू मूसेवाला का 295 गाना आया और आज की तारीख 29/5 है.

सिद्धू मूसे वाला की हत्या उनकी कार में ताबड़तोड़ गोलियां मारकर कर दी गयी. कुछ ऐसे ही दृश्य उनके आखरी गाने द लास्ट राइड में दर्शाए गए हैं.

मूसे वाला की हत्या के कुछ घंटे बाद मीडिया से बात करते हुए, पंजाब के डीजीपी वीके भावरा ने कहा, "इस हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग शामिल हैं. गैंग के एक सदस्य लकी ने कनाडा से जिम्मेदारी ली है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 May 2022,10:58 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT