Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सिंघु बॉर्डर हत्याकांड: सोनीपत पुलिस ने मृतक लखबीर सिंह के खिलाफ दर्ज किया केस

सिंघु बॉर्डर हत्याकांड: सोनीपत पुलिस ने मृतक लखबीर सिंह के खिलाफ दर्ज किया केस

सोनीपत पुलिस ने बताया कि आरोपियों की शिकायत के बाद मृतक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान प्रदर्शनकारी, 1 दिसंबर 2020 की तस्वीर
i
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान प्रदर्शनकारी, 1 दिसंबर 2020 की तस्वीर
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

सिंघु बॉर्डर (Singhu Border Murder case) पर हुई निर्मम हत्या मामले में अब एक नया मोड़ आया है. सोनीपत पुलिस ने मृतक लखबीर सिंह के ही खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. लखबीर के खिलाफ पुलिस ने बेअदबी का मामला दर्ज किया है. इस मामले में अब तक पुलिस ने चार नहिंगों को गिरफ्तार किया है.

डीएसपी ने बताया क्यों हुआ मामला दर्ज

15 अक्टूबर को सिंघु बॉर्डर और कुंडली थाना क्षेत्र में एक शख्स की हत्या कर उसे बैरिकेड से लटका दिया गया था. बाद में पता चला कि शख्स का नाम लखबीर सिंह है और वो पंजाब का रहने वाला एक मजदूर है. इस मामले में पुलिस ने निहंग सरदारों को गिरफ्तार किया था, लेकिन अब जिसकी हत्या हुई उसी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

मृतक पर मामला दर्ज किए जाने को लेकर डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि इन आरोपियों ने ही मृतक लखबीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने मृतक के खिलाफ बेअदबी की शिकायत की है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आरोपियों के हथियार और कपड़े बरामद

डीएसपी ने आगे कहा, आरोपी सरबजीत सिंह की तलवार और कपड़े बरामद कर लिए गए हैं. इसके अलावा दो अन्य लड़कों से भी हथियार और कपड़े बरामद कर लिए गए हैं. जहां पर हाथ काटा गया था, वहां से भी हमने खून के निशान वगैरह लिए हैं. इस पर आगे की कार्रवाई के लिए एक टीम पंजाब गई है.

रिमांड के बाद नारायण सिंह और सरबजीत से बरामद तलवार बरामद की गई, वहीं भगवंत और गोविंद से खून से सने कपड़े ओर रस्सी की बरामद की गई है. पंजाब टीम भेजे जाने के बाद इस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT