ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिंघु बॉर्डर हत्याकांड: शव मिलने से लेकर दूसरी गिरफ्तारी तक,अब तक क्या-क्या हुआ?

singhu border murder: अमृतसर से दूसरा निहंग आरोपी, नारायण सिंह गिरफ्तार, जुर्म कबूल किया- पुलिस

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पिछले एक साल से क्रेंद सरकार के विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के गढ़ रहे सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर शुक्रवार, 15 अक्टूबर को मिली लाश ने सनसनी मचा दी. हत्या से जुड़े वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस ने अब तक इस मामले में 2 निहंग सिख आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ऐसे में शुक्रवार की सुबह से लेकर अब तक इस बर्बर हत्याकांड में क्या-क्या हुआ है, डालते हैं इसपर सिलसिलेवार एक नजर.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शुक्रवार की सुबह- पुलिस बैरिकेड से लटकी मिली लाश

शुक्रवार, 15 अक्टूबर के तड़के सुबह, सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन स्थल पर 36 वर्षीय एक व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत हालत में पाया गया. मृतक की पहचान लखबीर सिंह के रूप में हुई. कथित तौर पर बॉडी को पुलिस बैरिकेड से बंधा खून से लथपथ हालत में पाया गया था. उसके पैर और उसकी बाईं कलाई कटी हुई थी.

मृतक लखबीर सिंह पंजाब के तरनतारन जिले के चीमा खुर्द गांव का निवासी था. बॉडी मिलने के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर इस घटना की विचलित करने वाली तस्वीरें और वीडियो वायरल होने लगें.

DSP हंसराज ने तब क्विंट को बताया था कि "सुबह करीब 5:00 बजे किसानों के विरोध स्थल पर एक हाथ, पैर कटा हुआ शव पाया गया. जिम्मेदार कौन है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है."

उन्होंने आगे बताया कि सोनीपत के कुंडली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ IPC की धारा 302 (हत्या) और 34 (सामान्य इरादे को आगे बढ़ाने के लिए कई व्यक्तियों द्वारा किया गया कृत्य) के तहत FIR की गई है. वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है.

0

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा - निहंग समूह या मृतक व्यक्ति से हमारा कोई नाता नहीं

किसान आंदोलन स्थल के पास ही इस बर्बर हत्या की खबर ने बाद किसान नेताओं ने आपात बैठक बुलाई. बैठक के बाद किसानों समूहों संगठन- संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि

“संयुक्त किसान मोर्चा इस नृशंस हत्या की निंदा करते हुए यह स्पष्ट कर देना चाहता है कि इस घटना के दोनों पक्षों, इस निहंग समूह/ग्रुप या मृतक व्यक्ति, का संयुक्त किसान मोर्चा से कोई संबंध नहीं है. हम किसी भी धार्मिक ग्रंथ या प्रतीक की बेअदबी के खिलाफ हैं, लेकिन इस आधार पर किसी भी व्यक्ति या समूह को कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है."

संयुक्त किसान मोर्चा ने आगे कहा कि “हम यह मांग करते हैं कि इस हत्या और बेअदबी के षडयंत्र के आरोप की जांच कर दोषियों को कानून के मुताबिक सजा दी जाए. संयुक्त किसान मोर्चा किसी भी कानून सम्मत कार्यवाही में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करेगा. लोकतांत्रिक और शांतिमय तरीके से चला यह आंदोलन किसी भी हिंसा का विरोध करता है.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निहंग सरदार सरबजीत सिंह ने किया सरेंडर, कोर्ट ने 7 दिन के रिमांड पर भेजा

इस हत्याकांड के संबंध में निहंग सरदार सरबजीत सिंह ने शुक्रवार, 15 अक्टूबर को हरियाणा पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था. इसके बाद हरियाणा पुलिस उसे देर रात मेडिकल चेकअप के लिए सिविल हॉस्पिटल ले गयी. इसके बाद पुलिस ने उसे शनिवार, 16 अक्टूबर को आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार किया गया.

सोनीपत खरखोदा क्राइम ब्रांच व कुंडली थाना पुलिस सरबजीत सिंह को लेकर कोर्ट में पहुंची. सिविल जज ( जूनियर डिवीज़न ) किन्नी सिंगला की कोर्ट ने उसे 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया.

अमृतसर से दूसरा निहंग आरोपी, नारायण सिंह गिरफ्तार

सिंघु बॉर्डर पर हुई हत्या के मामले में पुलिस को दूसरी सफलता शनिवार, 16 अक्टूबर को ही लगी. अमृतसर (ग्रामीण) पुलिस ने संदिग्ध नारायण सिंह को पंजाब के अमृतसर जिले के रख देवीदास पुरा, अमरकोट गांव से गिरफ्तार किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमृतसर ग्रामीण एसएसपी राकेश कौशल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि नारायण सिंह ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसके अनुसार जब उसे बताया गया कि लखबीर ने गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान किया है, तो वह क्रोधित हो गया और उसने उसका पैर काट दिया. खून बहने से लखबीर की मौत हो गयी.

हरियाणा पुलिस ने दो और निहंगों को हिरासत में लिया

सिंघु बॉर्डर पर पंजाब के दलित युवक की हत्या मामले में हरियाणा पुलिस ने दो और निहंग सिखों को हिरासत में लिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×