advertisement
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर लखबीर सिंह की निर्मम हत्या की निंदा की है. खट्टर ने कहा कि मामले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
सिंघु बॉर्डर की घटना पर उन्होंने शनिवार को कहा, '' निंदनीय, सिंघु बॉर्डर पर एक शख्स की निर्मम हत्या कर दी गई. मामले का संज्ञान लिया गया है. केस दर्ज किया गया है, पुलिस कार्रवाई कर रही है.''
घटना के एक आरोपी निहंग सरबजीत सिंह को हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार रात को हिरासत में लिया था. अगले दिन उस गिरफ्तार करके पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से सरबजीत को कोर्ट ने 7 दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा दिया गया है.
एक और आरोपी नारायण सिंह को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया है. नारायण की गिरफ्तारी अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने रख देवीदास पुरा, अमरकोट गांव से की है.
अमृतसर पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. नारायण का कहना था कि लखबीर ने गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान किया था, जिससे वह क्रोधित हो गया और उसने उसका पैर काट दिया. खून बहने से लखबीर की मौत हो गयी
हरियाणा पुलिस ने लखबीर की हत्या के मामले में दो और निहंग सिखों को हिरासत में लिया है. दरअसल हिरासत में लिए गए दोनों निहंगों का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया जा रहा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)