Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'माहवारी बाधा नहीं': स्मृति ईरानी ने महिलाओं के लिए पेड पीरियड छुट्टी का किया विरोध

'माहवारी बाधा नहीं': स्मृति ईरानी ने महिलाओं के लिए पेड पीरियड छुट्टी का किया विरोध

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "एक मासिक धर्म वाली महिला के रूप में, पीरियड और मेंस्ट्रुअल साइकिल कोई बाधा नहीं है,"

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>'माहवारी बाधा नहीं': स्मृति ईरानी ने महिलाओं के लिए पेड पीरियड छुट्टी का किया विरोध</p></div>
i

'माहवारी बाधा नहीं': स्मृति ईरानी ने महिलाओं के लिए पेड पीरियड छुट्टी का किया विरोध

(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने महिला कर्मचारियों के लिए अनिवार्य मासिक धर्म अवकाश के विचार पर अपना विरोध जताया है. राज्यसभा में RJD सांसद मनोज कुमार झा के एक सवाल का जवाब देते हुए बुधवार (13 दिसंबर) को ईरानी ने कहा कि मासिक धर्म जीवन का एक स्वाभाविक हिस्सा है और इसे विशेष अवकाश प्रावधानों की आवश्यकता वाली बाधा के रूप में नहीं माना जाना चाहिए.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "एक मासिक धर्म वाली महिला के रूप में, पीरियड और मेंस्ट्रुअल साइकिल कोई बाधा नहीं है, यह महिलाओं की जीवन का एक स्वाभाविक हिस्सा है."

'महिलाओं के खिलाफ भेदभाव संभव'

यह चेतावनी देते हुए कि पीरियड्स की छुट्टी से कार्यबल में महिलाओं के खिलाफ भेदभाव हो सकता है, उन्होंने कहा, "हमें ऐसे मुद्दों का प्रस्ताव नहीं देना चाहिए जहां महिलाओं को समान अवसरों से वंचित किया जाता है, सिर्फ इसलिए कि जो कोई मासिक धर्म नहीं करता है, उसका पीरियड के प्रति एक विशेष दृष्टिकोण है."

हालांकि, पीरियड स्वच्छता के महत्व को स्वीकार करते हुए, ईरानी ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा एक मसौदा राष्ट्रीय नीति तैयार करने की घोषणा की. हितधारकों के सहयोग से विकसित की गई इस नीति का उद्देश्य पूरे देश में उचित मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन प्रथाओं के बारे में जागरूकता और पहुंच में सुधार करना है.

केंद्रीय मंत्री ने मौजूदा 'पीरियड स्वच्छता प्रबंधन को बढ़ावा देने (MHM)' योजना पर भी प्रकाश डाला, जिसका उद्देश्य 10 से 19 वर्ष की किशोर लड़कियों के लिए है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा समर्थित, यह योजना विभिन्न शिक्षा और जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से पीरियड स्वच्छता के बारे में ज्ञान बढ़ाने पर केंद्रित है.

यह घोषणा सोमवार को संसद में पेश की गई एक रिपोर्ट के बाद हुई है, जिसमें संकेत दिया गया है कि विशेष मासिक धर्म अवकाश के मामले को एक स्वास्थ्य मुद्दा माना जाता है और यह जांच के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के दायरे में आता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मासिक धर्म अवकाश का विषय विवाद का विषय रहा है, स्पेन ने हाल ही में दर्दनाक माहवारी को सवैतनिक अवकाश के वैध कारण के रूप में अनुमति देने वाला कानून पारित किया है, जो यूरोप में पहली बार हुआ है.

हालांकि, भारतीय संदर्भ में, सभी कार्यस्थलों पर सवैतनिक मासिक धर्म अवकाश को अनिवार्य करने का सरकार के पास फिलहाल कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है, जैसा कि 8 दिसंबर को कांग्रेस सांसद शशि थरूर के एक सवाल के जवाब में ईरानी ने स्पष्ट किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT