संसद में 13 दिसंबर को सुरक्षा चूक (Parliament Security Breach) का मामला सामने आया, जब 4 लोगों ने मिलकर संसद परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया. दो आरोपियों ने बाहर कलर स्प्रे का इस्तेमाल किया और नारेबाजी की. वहीं, दो आरोपियों ने संसद के अंदर ऐसा किया. इसके अलावा तीन अन्य आरोपियों पर भी मामला दर्ज किया गया है. इनमें से फिलहाल केवल एक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इन सभी पर UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया है.
लोकसभा सचिवालय ने कल की सुरक्षा चूक की घटना के लिए 8 कर्मियों को निलंबित किया. आइये जानते हैं मामले के दस बड़े अपडेट्स:
दिल्ली पुलिस ने बताया कि, इस मामले में धारा 120-बी (आपराधिक साजिश), 452 (ट्रेसपासिंग), धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना), 186 (सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में लोक सेवक को बाधा पहुंचाना), 353 (हमला या आपराधिक बल लोक सेवकों को उनके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए) के तहत मामला दर्ज किया गया है. आईपीसी और यूएपीए की 16 और 18 धाराएं पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई हैं. आगे की जांच के लिए मामला स्पेशल सेल को ट्रांसफर किया जा रहा है. 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और विक्की और उसकी पत्नी से पूछताछ की जा रही है.
समाचार एजेंसी ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि, संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में फरार आरोपी ललित झा ने चारों आरोपियों द्वारा इस कृत्य को अंजाम देने के बाद घटना का एक वीडियो अपने एनजीओ पार्टनर को भेजा था.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि, सभी आरोपी एक सोशल मीडिया पेज 'भगत सिंह फैन क्लब' से जुड़े हैं.
सूत्रों के मुताबिक, "लगभग डेढ़ साल पहले सभी लोग मैसूर में मिले थे. सागर जुलाई में लखनऊ से आया था लेकिन संसद भवन में एंट्री नहीं कर पाया. 10 दिसंबर को एक-एक करके सभी अपने-अपने राज्यों से दिल्ली पहुंचे. वे इंडिया गेट के पास इकट्ठा हुए, जहां सभी को रंगीन पटाखे बांटे गए."
राज्यसभा सांसद डॉ सैयद नसीर हुसैन ने संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री से बयान की मांग करते हुए नियम 267 के तहत बिजनेस सस्पेंशन नोटिस दिया है.
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
गृह मंत्रालय ने भी संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना की जांच के आदेश दिए हैं. गृह मंत्रालय ने कहा, "लोकसभा सचिवालय के अनुरोध पर, गृह मंत्रालय ने संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना की जांच का आदेश दिया है. सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह के तहत एक जांच समिति गठित की गई है, जिसमें अन्य सुरक्षा एजेंसियों और विशेषज्ञों के सदस्य शामिल हैं."
संसद परिसर के अंदर हंगामा करने वाले आरोपी मनोरंजन को विजिटर पास बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने दिलवाया था.
संसद परिसर से मामले में कुल चार आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. जो अंदर पकड़े गए उनमें मनोरंजन डी (मैसूर) और सागर शर्मा (लखनऊ) शामिल हैं, जो संसद के बाहर पकड़े गए उनमें नीलम (हिसार, हरियाणा) और अमोल शिंदे (महाराष्ट्र) शामिल हैं.
सात में से 6 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं, सातवें की तलाश जारी है. इस मामले में सभी आरोपियों पर UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)