advertisement
सोनीपत के गांव हलालपुर में पहलवान निशा दहिया (Nisha Dahiya)और उसके भाई सूरज की हत्या कांड में सोनीपत की खरखोदा पुलिस ने मुख्य आरोपी पवन की पत्नी सुजाता और उसके साले अमित को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि दोनों उस वारदात के समय मौके पर मौजूद थे. दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. इस मामले की जांच कर रहे खरखोदा थाना प्रभारी कर्मजीत सिंह ने बताया
10 नवंबर को सोनीपत के हलालपुर गांव में बने 'सुनील कुमार कुश्ती अकादमी' में रेसलिंग सीखने वाली 21 साल की निशा और उसके भाई सूरज की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. इस हमले में उनकी मां धनपति भी घायल हुईं. गुस्साए ग्रामीणों ने रेसलिंग एकेडमी में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी.
घायल मां ने बयान दिया है कि आरोपी कोच पवन उनकी बेटी निशा को तंग करता था और उसके साथ छेड़खानी करता था. बुधवार को पवन ने पहले निशा को गोली मारी और फिर कॉल करके भाई और मां को बुलाकर उन्हें भी गोली मार दी. आरोपी रेसलिंग एकेडमी में लगे सीसीटीवी और डीवीआर भी अपने साथ लेकर भाग गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)