Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हरियाणा में सरकार बनाने की कवायद,सोनिया ने हुड्डा को सौंपी कमान

हरियाणा में सरकार बनाने की कवायद,सोनिया ने हुड्डा को सौंपी कमान

हरियाणा में किसकी सरकार बनेगी ये अभी कहना मुश्किल है, क्योंकि बीजेपी बहुमत से दूर है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
सोनिया गांधी ने हुडा से की बात
i
सोनिया गांधी ने हुडा से की बात
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा से बात की. इस दौरान उन्होंने हुड्डा को सरकार बनाने के लिए अन्य दलों से बात करने के लिए अधिकृत कर दिया है. हरियाणा की 90 सीटों पर हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है.

हरियाणा में किसकी सरकार बनेगी ये अभी कहना मुश्किल है, क्योंकि बीजेपी बहुमत से दूर है. राज्य में 90 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए कम से कम 46 सीटों की जरूरत है. फिलहाल जो टैली चल रही है उसके मुताबिक बीजेपी 40-41 के आसपास है. कांग्रेस को 30-31 के आंकड़े के आसपास है. किंगमेकर की भूमिका में जेजेपी हो सकती है. उसके 10 उम्मीदवार चुनाव जीतते दिख रहे हैं.
हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर चल रही है,(फोटो: ANI)

जेजेपी 'किंगमेकर' के रूप में उभरती हुई दिख रही है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि चुनाव चिह्न ‘चाबी’ वाली जननायक जनता पार्टी किस पार्टी के ताले की चाबी बनेगी? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस ने जेजेपी से संपर्क भी किया है, तो वहीं बीजेपी की तरफ से भी दुष्यंत चौटाला से बात करने की खबरें आ रहीं. खबरों के मुताबिक दुष्यंत चौटाला जल्द ही दिल्ली आ सकते हैं और अपनी आने की रणनीति पर चर्चा करेंगें.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में ‘75 का पहाड़’ नहीं चढ़ पाई BJP, फिर आया 2009 का मॉडल

लोकसभा चुनाव 2019 में हरियाणा की सभी 10 सीट जीतने वाली बीजेपी ने 58 फीसदी वोट भी हासिल किया था. विधानसभा चुनाव में इस वोट प्रतिशत में 15-20 फीसदी की कमी आती दिख रही है. साफ है कि आर्टिकल 370, कश्मीर, पाकिस्तान जैसे मुद्दों को पब्लिक ने नकारा है और बेरोजगारी और महंगाई जैसे लोकल मुद्दे चुनाव पर हावी रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Haryana Election :रुझानों में बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही कांग्रेस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Oct 2019,01:06 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT