हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत के बाद आज मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में दोबारा सरकार बना लिया है. दीपावली के अवसर पर मनोहर लाल खट्टर ने दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. मनोहर लाल खट्टर के साथ जेजेपी अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.
हरियाणा विधानसभा में बीजेपी की 40 सीटें आईं और जेजेपी 10 सीटें. हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए जादुई आंकड़ा 46 का है.
शपथग्रहण समारोह Live
दूसरी बार हरियाणा के CM बने मनोहर लाल खट्टर
दूसरी बार हरियाणा के CM बने मनोहर लाल खट्टर. साथ ही जेजेपी अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला भी मौजूद रहे.
दिग्विजय चौटाला बोले, कांग्रेस संख्या नहीं जुटा सकी, मजबूर थी मजबूत नहीं
जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दिग्विजय चौटाला शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए चंडीगढ़ पहुंच गए हैं. इसी दौरान उन्होंने कहा, “कल तक वे (कांग्रेस) कह रही थी कि यह (BJP-JJP गठबंधन) लोगों के जनादेश के खिलाफ है. हम उनके खिलाफ भी जीतकर आए हैं. कांग्रेस संख्या नहीं जुटा सकी. 'मजबूर थी मजबूत नहीं'”
दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे मनोहर लाल खट्टर
मनोहर लाल खट्टर लगातार दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बार उनके साथ उपमुख्यमंत्री के तौर पर दुष्यंत चौटाला भी शपथ लेंगे. चौटाला की जेजेपी ने बीजेपी को समर्थन देकर मिली जुली सरकार बनाने का फैसला किया है.
दुष्यंत चौटाला के पिता के अजय चौटाला जेल से आए बाहर
जननायक जनता पार्टी के प्रमुख दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला जेल से बाहर आ चुके हैं. उन्हें 14 दिनों के लिए तिहाड़ जेल से रिहा किया गया है. उन्हें दो हफ्ते के लिए फरलो दी गई है. जेल से बाहर आते ही अजय चौटाला ने कहा, "दुष्यंत ने सिर्फ 11 महीनों में संगठन की बनाया है."
बता दें कि फरलो कैदी को उसके व्यवहार के मुताबिक मिलती है. इसके तहत कैदी को साल में कुछ हफ्ते परिवार के साथ बिताने को दिए जाते हैं.