Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जम्मू एयरफोर्स बेस पर अटैक के बाद श्रीनगर प्रशासन ने ड्रोन पर लगाया बैन

जम्मू एयरफोर्स बेस पर अटैक के बाद श्रीनगर प्रशासन ने ड्रोन पर लगाया बैन

आतंकियों ने ड्रोन के इस्तेमाल से किया था हमला

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Drone Attack|जम्मू-कश्मीर में ड्रोन हमले का खतरा</p></div>
i

Drone Attack|जम्मू-कश्मीर में ड्रोन हमले का खतरा

(प्रतीकात्मक फोटो: IANS)

advertisement

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने अब ड्रोन से हमला करने का एक नया तरीका निकाला है. पिछले दिनों जम्मू एयरफोर्स बेस पर हुए ड्रोन हमले के बाद अब एक बड़ा फैसला लिया गया है. श्रीनगर प्रशासन ने ड्रोन के इस्तेमाल पर पूरी तरह बैन लगा दिया है. साथ ही उन तमाम लोगों को भी मैसेज दिया गया है, जिनके पास अपने ड्रोन हैं. उन्हें कहा गया है कि वो पुलिस स्टेशन में ड्रोन को जमा कर दें.

बिक्री और खरीद पर भी पाबंदी

इस पूरे मामले को लेकर श्रीनगर के डीएम मोहम्मद एजाज की तरफ से जारी आदेश में कहा कि, ड्रोन और उसकी तरह तमाम उपकरणों की खरीद, बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाता है. श्रीनगर के क्षेत्र में आने वाली सीमा तक इस तरह के किसी भी उपकरण का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों से कहा गया है कि अगर उनके पास खुद का ड्रोन है, या फिर वो इसे बेचते हैं तो उन्हें इसे नजदीकी पुलिस स्टेशन में जमा करवाना होगा. साथ ही ड्रोन को लेकर सभी दस्तावेज भी दिखाने होंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सरकारी कामकाज के लिए भी लेनी होगी इजाजत

इसके अलावा सरकारी काम के लिए इस्तेमाल होने वाले ड्रोन्स को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं. डीएम की तरफ से बताया गया है कि अगर किसी मैपिंग या फिर सर्वे जैसे काम के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करना है तो इसकी जानकारी पहले पुलिस स्टेशन में देनी होगी.

बता दें कि जम्मू में पहली बार किसी एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से हमला किया गया. यहां अचानक दो कम तीव्रता वाले विस्फोट हुए. जिसके बाद तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं. बाद में बताया गया कि हमला ड्रोन से किया गया था. ड्रोन बम ड्रॉप करके वापस चले गए. इस हमले में दो जवान जख्मी भी हुए. इस पूरे मामले में UAPA के तहत मामला दर्ज कर लिया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT