Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जोशुआ को रेप धमकी पर बवंडर,कैसे एक्शन लेने को मजबूर हुईं 2 सरकारें

जोशुआ को रेप धमकी पर बवंडर,कैसे एक्शन लेने को मजबूर हुईं 2 सरकारें

शुभम मिश्रा के आपत्तजिनक वीडियो के खिलाफ बॉलिवुड एक्टर स्वरा भास्कर,प्रकाश राज, कॉमेडियन कुणाल कामरा ने आवाज उठाई थी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
null
null

advertisement

स्टैंड-अप कॉमेडियन अग्रिमा जोशुआ को रेप की धमकी देने वाले एक यूट्यूबर शुभम मिश्रा को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शुभम मिश्रा के आपत्तजिनक बातों के खिलाफ सोशल मीडिया पर बॉलिवुड एक्टरों से लेकर कॉमेडियन और समाजिक कार्यकर्ताओं ने जमकर आवाज उठाई थी जिसके बाद आखिरकार पुलिस को एक्शन लेना पड़ा.

रविवार को गुजरात की वडोदरा पुलिस ने अपशब्द इस्तेमाल करने के मामले में शुभम मिश्रा को पकड़ लिया. वडोदरा पुलिस ने कहा, "शुभम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आईपीसी और आईटी एक्ट की उचित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी."

कैसे शुभम मिश्रा आया पकड़ में?

दरअसल, एक साल पहले कॉमोडियन अग्रिमा जोशुआ ने मुंबई के एक कैफे में स्टैंडअप शो किया था, तब उन्होंने मुंबई में बन रहे छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति के बारे में टिप्पणी की थी. लेकिन वो वीडियो एक साल बाद सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर धमकी मिलने लगी.

हालांकि अग्रिमा ने वीडियो अपनी टाइमलाइन से हटा लिया साथ ही शुक्रवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी. उन्होंने लिखा,

“छत्रपति शिवाजी महाराज को मानने वालों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए मैं माफी चाहती हूं. उस महान नेता के प्रशंसकों से मैं माफी मांगना चाहती हूं. मैंने अपना वीडियो हटा लिया है.”

लेकिन ये जोशुआ की माफी के बाद भी ये मामला रुका नहीं. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने पुलिस को छत्रपति शिवराज महाराज के अपमान के आरोप में अग्रिमा जोशुआ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर कहा,

मैंने मुंबई पुलिस आयुक्त और साइबर ब्रांच के महानिरीक्षक को निर्देश दिया है कि वह बगैर देरी किए कानूनी कार्रवाई करें. कानून अपना काम करेगा. मैं सभी से शांति बनाए रखने का आग्रह करता हूं.’

इसी बीच यूट्यूबर शुभम मिश्रा ने जोशुआ को लेकर अप-शब्द और रेप की धमकी देते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जोशुआ को मिला लोगों का सपोर्ट

शुभम के आपत्तिजनक वीडियो पर जोशुओ को बॉलिवुड एक्टर से लेकर कॉमेडियन और नेताओं का साथ मिला. शनिवार को कॉमेडियन कुणाल कामरा ने ट्वीटर पर महिला आयोग को टैग करते हुए शिकायत की.  कामरा ने पुछा,

“क्या ये वीडियो आपको चिंतित नहीं करता, ये व्यक्ति महिला कॉमेडियन को भद्दी गालियां दे रहा है जबकि महिला कॉमेडियन ने विवादित वीडियो हटा लिया है और इस मामले में माफी भी मांग ली है.”

कामरा के ट्वीट का जवाब देते हुए महिला आयोग ने कहा, "महिला सुरक्षा को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं. इस मामले में आयोग की चेयरपर्सन ने गुजरात पुलिस को शुभम मिश्रा के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा है जो वीडियो में महिला कॉमेडियन को गाली देते दिख रहे हैं."

मंत्री देशमुख का यू-टर्न

कुणाल कामरा के अलावा बॉलिवुड एक्टर स्वारा भास्कर ने भी इस मुद्दे को उठाया और महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख को ट्वीट कर सवाल पूछा,

“कोई जोक कितना भी आपत्तिजनक क्यों न हो,लेकिन क्या इसके लिए किसी महिला को खुलेआम रेप की धमकी दिया जाना उचित है? शुभम मिश्रा दो महिलाओं के बलात्कार की धमकी दे रहा है जो आईपीसी की धारा 503 के तहत अपराध है. क्या आप पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करने के आदेश देंगे?”

स्वारा भास्कर के ट्वीट के जवाब में अनिल देशमुख ने कहा, "छत्रपति शिवाजी महाराज ने हमें सिखाया है कि हम महिलाओं की इज़्ज़त करें. अगर कोई महिला के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करता है और उन्हें धमकी देता है तो उसके लिए भी कानून है. महाराष्ट्र साइबर पुलिस इस वीडियो की जांच करें और मुंबई पुलिस इस मामले में जरूरी लीगल एक्शन लें."

मंत्री देशमुख के बयान के बाद खबर आई की वडोदरा पुलिस ने शुभम मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया. ये कम ही मामलों में देखने को मिलता है कि दो राज्य की पुलिस ने इस तरह गाली और भद्दी बात करने वालों के खिलाफ इस तरह से एक्शन लिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 Jul 2020,12:36 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT