Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 JNU में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति के साथ तोड़फोड़,लिखी अभद्र बातें

JNU में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति के साथ तोड़फोड़,लिखी अभद्र बातें

प्रतिमा पर कुछ लोगों ने पत्‍थर फेंककर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया.

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
जेएनयू में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर कुछ लोगों ने पत्‍थर फेंककर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया.
i
जेएनयू में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर कुछ लोगों ने पत्‍थर फेंककर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया.
(फोटो: ANI)

advertisement

दिल्ली में जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में पिछले कुछ दिनों से जारी गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा. गुरुवार को कैंपस के अंदर मौजूद स्वामी विवेकानंद की मूर्ति को कुछ शरारती तत्वों ने नुकसान पहुंचाया है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक प्रतिमा पर कुछ लोगों ने पत्‍थर फेंककर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया.

इस घटना को अंजाम देने वाले कौन लोग थे, इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. घटना के बाद प्रतिमा को कपड़े से ढंक दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.  

प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ को JNUSU ने यूनिवर्सिटी को बदनाम करने की साजिश बताया है. यूनियन ने एक बयान में कहा, "तोड़फोड़ यूनिवर्सिटी के डेमोक्रेटिक कल्चर को बदनाम करने की दक्षिणपंथी ताकतों की साजिश है. वीसी, सरकार और ABVP फीस बढ़ोतरी के मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहते हैं. हम छात्रों से संयम बरतने की अपील करते हैं."

मूर्ति के नीचे लिखी अभद्र बातें

असामाजिक तत्वों ने सिर्फ स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को नुक्सान ही नहीं पहुंचाया, बल्कि इसके साथ ही उन्होंने ने प्रतिमा के नीचे बने चबूतरे पर बीजेपी के लिए अभद्र संदेश भी लिख ‌दिए. सोशल मीडिया पर क्षतिग्रस्त मूर्ति और उसके नीचे लिखे अभद्र बातों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

बता दें कि स्वामी विवेकानंद की यह मूर्ति जेएनयू कैंपस में प्रशासनिक ब्लॉक के दाईं तरफ मौजूद है. इसके ठीक सामने जवाहर लाल नेहरू की भी मूर्ति लगी हुई है. इस घटना के बारे में उस समय पता चला जब कुछ छात्र यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक ब्लॉक में कुलपति से मिलने पहुंचे थे.

NSUI नेता सनी धीमान ने इस घटना पर बयान देते हुए कहा, "हम इस घटना की निंदा करते हैं. जेएनयू कैंपस में विवेकानंद की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ नहीं की गई, कुछ लोगों ने इसके चबूतरे पर लिखा था. मुझे नहीं लगता कि जेएनयू का कोई भी छात्र ऐसा कर सकता है. अब हमने इसे साफ कर दिया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फीस बढ़ोतरी को लेकर हुआ था विरोध प्रदर्शन

पिछले कुछ दिनों से जेएनयू में छात्र यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों की प्रमुख मांगों में से एक हॉस्टल फीस में बढ़ोतरी है. इसके अलावा सर्विस चार्ज, ड्रेस कोड, कर्फ्यू टाइमिंग और हॉस्टल संबंधी समस्याओं को लेकर छात्रों ने कई बार प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में सोमवार को प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. छात्रों का आरोप है कि जेएनयू प्रशासन छात्रों के हितों के खिलाफ फैसले ले रहा है.

JNU प्रशासन ने मानी छात्रों की मांगें

फीस बढ़ोतरी के खिलाफ जेएनयू छात्रों के बड़े विरोध प्रदर्शन के आगे यूनिवर्सिटी प्रशासन को झुकना पड़ा है. बुधवार को कॉलेज प्रशासन ने आखिरकार फीस बढ़ोतरी के फैसले को वापस ले लिया. शिक्षा सचिव आर. सुब्रमण्यन ने बताया कि एग्जिक्यूटिव कमेटी ने हॉस्टल फीस में वृद्धि और अन्य नियमों से जुड़े फैसले को वापस ले लिया है.

हालांकि जेएनयू के छात्र संघ के सदस्यों ने हॉस्टल फीस में बढ़ोतरी को 'आंशिक रूप से वापस लेने' को ‘दिखावटी’ करार दिया है.

ये भी पढ़ें- JNU छात्रों के विरोध के आगे झुकी सरकार, बढ़ी फीस आंशिक रूप से वापस

JNU में कितनी फीस बढ़ी है, जिस पर हो रहा है विरोध प्रदर्शन?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Nov 2019,04:29 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT