एक बार फिर प्रदर्शन की वजह से दिल्ली का जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) खबरों में है. छात्र फीस में बढ़ोतरी और ड्रेस कोड जैसी पाबंदियों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस ने प्रदर्शन करने वाले छात्रों पर कथित तौर से बल प्रयोग किया है. कई छात्रों को वहां से पुलिस ने हटाया भी है.
इस प्रदर्शन की वजह, जो फीस में बढ़ोतरी बताई गई है वो कितनी हुई है, हम आपको बताते हैं.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, हॉस्टल में सिंगल रूम का किराया 10 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये, डबल रूम का किराया 20 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये और एक बार दी जाने वाली 5,500 रुपये की सिक्योरिटी फीस में बढ़ोतरी कर 12,000 रुपये कर दी गई है.
हालांकि, अब मानव संसाधन मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया है कि केंद्रीय HRD मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने छात्रों से मुलाकात की है. मंत्रालय ने ट्वीट में लिखा, "AICTE परिसर में आज मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक ने JNU विद्यार्थियों से उनकी समस्याओं को लेकर सकारात्मक वार्ता की. केंद्रीय मंत्री ने यह आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्दी ही उचित हल निकाला जाएगा."
क्या है छात्रों की मांग?
जेएनयू में प्रदर्शन कर रहे छात्रों की कई मांगें हैं. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं, तब तक दीक्षांत सामारोह नहीं हो सकता. छात्रों की प्रमुख मांगों में से एक फीस में बढ़ोतरी है. उनका कहना है कि फीस नहीं बढ़नी चाहिए. इसके अलावा सर्विस चार्ज, ड्रेस कोड, कर्फ्यू टाइमिंग और हॉस्टल संबंधी समस्याओं को लेकर छात्र प्रदर्शन करने उतरे हैं. छात्रों का आरोप है कि जेएनयू प्रशासन छात्रों के हितों के खिलाफ फैसले ले रहा है.
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदर्शन करने वाले छात्रों का समर्थन किया है.
पुलिस और छात्रों के बीच हुई झड़प
11 नवंबर को विश्वविद्यालय के बाहर छात्रों ने उस वक्त प्रदर्शन जारी रखा, जब अंदर उप-राष्ट्रपति वेकैंया नायडू दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जेएनयू परिसर के उत्तर और पश्चिमी गेट के बाहर बैरिकेड्स लगाए गए थे, साथ ही बाबा बालकनाथ मार्ग और एआईसीटीई सभागार और विश्वविद्यालय के बीच के मार्ग पर भी बैरिकेड लगाया गया था. प्रदर्शनकारी छात्र 'दिल्ली पुलिस गो बैक' के नारे लगा रहे थे.
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों की पुलिस से झड़प हो गई. बता दें, पूरे जेएनयू कैंपस को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पूरे कैंपस और आस-पास के इलाकों में सीआरपीएफ तैनात कर दी गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)