Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 CBSE पेपर लीक: 3 अरेस्ट, गूगल ने दिया सूचना देने वाला का मेल 

CBSE पेपर लीक: 3 अरेस्ट, गूगल ने दिया सूचना देने वाला का मेल 

CBSE की 12वीं की अर्थशास्त्र की परीक्षा 26 मार्च और 10वीं की गणित की परीक्षा 28 मार्च को हुई थी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
CBSE पेपर लीक पर हंगामा जारी
i
CBSE पेपर लीक पर हंगामा जारी
(फोटो: pti)

advertisement

गूगल ने मुहैया कराया लीक की सूचना देने वाले का ई-मेल

गूगल ने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को वह ई-मेल एड्रेस मुहैया करा दिया है, जिससे सीबीएसई अध्यक्ष को दसवीं की मैथ्स पेपर लीक की जानकारी दी गई थी. हालांकि इस बारे में और ज्यादा जानकारी नहीं दी गई. इस बीच इस मामले में 60 लोगों से पूछताछ हो चुकी है. तीन लोग गिरफ्तार किए गए है. अभिभावकों में इसे लेकर बेहद नाराजगी है

सोशल मीडिया पर वायरल हिंदी का पर्चा फेक : सीबीएसई

सीबीएसई ने कहा है व्हाट्स एप, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया पर 12वीं क्लास के हिंदी (इलेक्टिव) का जो पर्चा वायरल हो रहा वह फेक है. बोर्ड ने कहा है लोगों को इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए. कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं.

पॉलिटकल साइंस का पेपर भी लीक होने का दावा

पेपर लीक मामले के व्हिस्लब्लोओर ने दावा किया है सीबीएसई की 12वीं के पॉलिटिकल साइंस का पर्चा भी लीक हुआ है. वह यूट्यूब के जरिये पेपर लीक करने वाले इस शख्स के संपर्क में आया था. व्हीसल ब्लोअर का दावा है कि उसने इस बारे में 17 मार्च को सीबीएसई, पीएम और पुलिस को अलर्ट कर दिया था लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया. उसने कहा कि वह सौ फीसदी निश्चित है कि पॉलिटिकल साइंस का पेपर भी लीक हुआ था.

3 आरोपी गिरफ्तार

सीबीएसई पेपर लीक मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. सीबीएसई पेपर लीक के तार बिहार से भी जुड़ने लगे हैं. पटना के कुछ कोचिंग इंस्टीट्यूट भी पुलिस के राडार पर है. इसके अलावा झारखंड से नौ नाबालिगों को जुवेनाइल एक्ट के तहत हिरासत में लिया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

  • छात्रों का प्रदर्शन जारी
  • CBSE की 12वीं की अर्थशास्त्र की परीक्षा 26 मार्च को हुई थी
  • 10वीं की गणित की परीक्षा 28 मार्च को हुई थी.
  • पेपर लीक की वजह से दोबारा परीक्षा

SSC और NEET के छात्रों का भी हंगामा

SSC और NEET के छात्रों ने भी दिल्ली के संसद मार्ग पर किया प्रदर्शन किया.

सीबीएसई पेपर लीक मामले में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. शनिवार को छात्रों मे सीबीएसई ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों के प्रदर्शन की वजह से सड़क पर घंटों तक जाम लगा रहा.

CBSE की 12वीं की अर्थशास्त्र की परीक्षा 26 मार्च और 10वीं की गणित की परीक्षा 28 मार्च को हुई थी. दोनों ही पेपरों के लीक का मामला सामने आया है. पहली शिकायत 27 मार्च को दर्ज की गई. ऐसे में सीबीएसई की ओर से क्राइम ब्रांच में दो केस दर्ज कराए गए. पेपर्स के वॉट्सअप पर लीक होने की बात कही गई थी, जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने SIT का गठन किया है. दिल्ली पुलिस ने 29 मार्च को बताया कि अबतक 25 लोगों से पूछताछ हो चुकी है. इन 25 लोगों में से, 18 छात्र हैं, 5 शिक्षक और दो अन्य व्यक्ति हैं हालांकि किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें-

CBSE 12वीं Eco की परीक्षा 25 अप्रैल को, 10वीं पर फैसला 15 दिन में

पेपर लीक से छात्रों पर बुरा असर पड़ता है. वे एग्जाम के लिए रात-रात भर जाकर तैयारी करते हैं. पेपर लीक होने पर उन्हें दोबारा इम्तेहान के लिए उतनी ही कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, इसलिए उनका गुस्सा बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें-

OPINION: CBSE पेपर लीक को सिस्‍टम की चूक और अपराध के एंगल से देखिए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 Mar 2018,10:41 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT