ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE 12वीं Eco की परीक्षा 25 अप्रैल को, 10वीं पर फैसला 15 दिन में

CBSE की 10वीं और 12वीं के पेपर लीक हुए थे, नई तारीखों का ऐलान किया गया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सीबीएसई पेपर लीक मामले में स्कूली शिक्षा के सचिव अनिल स्वरूप प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. उन्होंने 12वीं की अर्थशास्त्र की परीक्षा की डेट का ऐलान किया है. पेपर लीक होने के बाद इस सब्जेक्ट की फिर से परीक्षा 25 अप्रैल को होगी. 10वीं की परीक्षा पर फैसला 15 दिन बाद लिया जाएगा, जरूरत पड़ने पर 10वीं गणित की परीक्षा जुलाई में हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10वीं और 12वीं के पेपर हुए लीक

CBSE की 12वीं की अर्थशास्त्र की परीक्षा 26 मार्च और 10वीं की गणित की परीक्षा 28 मार्च को हुई थी. दोनों ही पेपरों के लीक का मामला सामने आया है. पहली शिकायत 27 मार्च को दर्ज की गई. ऐसे में सीबीएसई की ओर से क्राइम ब्रांच में दो केस दर्ज कराए गए. पेपर्स के वॉट्सअप पर लीक होने की बात कही गई थी, जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने SIT का गठन किया है. दिल्ली पुलिस ने 29 मार्च को बताया कि अबतक 25 लोगों से पूछताछ हो चुकी है. इन 25 लोगों में से, 18 छात्र हैं, 5 शिक्षक और दो अन्य व्यक्ति हैं हालांकि किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

छात्र कर रहे हैं प्रदर्शन

इस पूरे मामले से सीबीएसई बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के छात्रों में भारी नाराजगी है. बोर्ड के छात्रों ने शुक्रवार को सीबीएसई दफ्तर का घेराव किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने ‘‘हमें न्याय चाहिए'' जैसे नारे लगाए. हाथों में तख्तियां थामे इन छात्रों ने बताया कि दोबारा परीक्षा की खबर के बाद उन्हें बहुत तनाव का सामना करना पड़ा. कई छात्रों ने दावा किया कि परीक्षाओं से एक दिन पहले ही लगभग सभी प्रश्नपत्र लीक हो गये थे और उन्होंने मांग की कि अगर दोबारा परीक्षा होती है तो यह सभी विषयों की होनी चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×