Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जगन्नाथ रथ यात्रा को SC की मंजूरी, अमित शाह बोले- कायम रही परंपरा

जगन्नाथ रथ यात्रा को SC की मंजूरी, अमित शाह बोले- कायम रही परंपरा

जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया था रोक का आदेश

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया था रोक का आदेश
i
जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया था रोक का आदेश
(फोटो : AP)

advertisement

कोरोना वायरस के चलते पुरी की मशहूर जगन्नाथ रथ यात्रा पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई थी. जिसके बाद केंद्र सरकार और ओडिशा सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई. इस मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यात्रा को इजाजत दे दी है. कोर्ट ने कहा है कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार मंदिर समिति के साथ मिलकर यात्रा को आयोजिक करे, लेकिन इसमें स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं होना चाहिए.

बार एंड बेंच के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान केंद्र ने रथ यात्रा को लेकर कई दलीलें रखीं.

केंद्र की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में कहा गया कि अगर कल (23 जून) भगवान जगन्नाथ बाहर नहीं आए तो मान्यताओं के मुताबिक वो अगले 12 साल तक बाहर नहीं आ सकते हैं. इसीलिए बिना श्रद्धालुओं के यात्रा को इजाजत दी जानी चाहिए.

इस दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने यात्रा को लेकर सुझाव भी दिया और कहा कि भक्तों के लिए यात्रा का लाइव टेलीकास्ट भी किया जा सकता है.

अमित शाह ने जताई खुशी

सुप्रीम कोर्ट के यात्रा को हरी झंडी देने के फैसले के बाद गृहमंत्री अमित शाह की तरफ से भी कई ट्वीट किए गए हैं. उन्होंने आज के दिन को ओडिशा के लोगों और भगवान जगन्नाथ के भक्तों के लिए खास बताया. इस दौरान शाह ने कहा कि पीएम मोदी न सिर्फ श्रद्धालुओं की भावनाओं को समझा, बल्कि लोगों के सुझाव भी लिए जिससे हमारी महान परंपरा कायम रही.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शंकराचार्य का भी जिक्र

केंद्र सरकार और ओडिशा सरकार की तरफ से यात्रा को लेकर दी गई तमाम दलीलों के बाद सुप्रीम कोर्ट अपने पहले आदेश में बदलाव को लेकर सुनवाई के लिए तैयार हो गया. सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने इस मामले की फिर से सुनवाई की.

सुप्रीम कोर्ट में फिर से शुरू हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने शंकराचार्य का जिक्र भी किया. बार एंड बेंच के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमने यात्रा को रोकने का जो फैसला दिया था शंकराचार्य ने पहले उसका स्वागत किया, लेकिन अब विरोध कर रहे हैं.

इस यात्रा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कई शर्तें भी रखी हैं. कोर्ट ने कहा कि वो अपने आदेश में इन्हें लेकर जानकारी देगा. इसके अलावा अगर 10 दिनों की इस यात्रा के दौरान संक्रमण फैलता है तो इसे तुरंत रोका भी जा सकता है. 

सिर्फ पुरी में रथ यात्रा की मांग

केंद्र सरकार की तरफ से यात्रा को लेकर ये भी दलील दी गई कि इसमें सिर्फ उन्हीं पंडितों या लोगों को आने की इजाजत होगी, जिनका कोविड टेस्ट नेगेटिव आएगा. सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि वो सिर्फ पुरी की रथयात्रा को लेकर इस मामले की सुनवाई कर रहे हैं, पूरे ओडिशा की नहीं. इस पर

ओडिशा सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में ये भरोसा दिलाया गया कि रथयात्रा सिर्फ पुरी में निकाली जाएगी. अगर कहें तो पूरे राज्य में कर्फ्यू लगाया जा सकता है. जिससे बाकी जगहों पर यात्रा न निकले.

सीजेआई बोबड़े ने साफ किया कि सुप्रीम कोर्ट ने जो आदेश दिया वो कोरोना संक्रमण को देखते हुए दिया गया था. उन्होंने कहा कि इस यात्रा में करीब 10-12 लाख लोग शामिल होते हैं. सीजेआई ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि 18वीं और 19वीं शताब्दी में भी इसी तरह की यात्रा संक्रमण के लिए जिम्मेदार रही थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Jun 2020,04:17 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT