Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UAPA के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र सरकार को नोटिस

UAPA के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र सरकार को नोटिस

UAPA की वैधता को चुनौती देने वाली यह याचिका पूर्व नौकरशाहों ने दायर की है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>सुप्रीम कोर्ट</p></div>
i

सुप्रीम कोर्ट

(फोटो: IANS)

advertisement

गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान 17 नवंबर, बुधवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है. यूएपीए की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली यह याचिका पूर्व नौकरशाहों ने मिलकर दायर की है.

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमना की बेंच ने मामले में केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है. पूर्व आईएएस अधिकारी हर्ष मंदेर, वजाहत हबीबुल्ला, अमिताभ पांडे, कमलकांत जायसवाल, हिंदल हैदर तैयबजी, एमजी देवसहायम, प्रदीप कुमार देब, बलदेव भूषण महाजन शामिल हैं.

इसके अलावा याचिकर्ताओं में पूर्व आईपीएस अधिकारियों जूलियो फ्रांसिस रिबोरियो, ईश कुमार और पूर्व आईफएस अधिकारी अशोक कुमार शर्मा का भी नाम है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

''असहमति को दबाने के लिए किया जा रहा इस्तेमाल''

याचिका में कहा गया है कि यूएपीए मामलों में अभियोजन की दर काफी कम है. ऐसे मामलों में आरोपियों को लंबे वक्त तक कैद में रहना पड़ता है, कई लोगों की कैद में मौत तक हो जाती है. याचिका में तर्क दिया गया है कि धारा-43D (5) के प्रावधान के तहत जमानत देने से इनकार किया जाता है, इस प्रावधान का इस्तेमाल असहमति को दबाने के लिए किया जाता है, जो कि इस कानून के उद्देश्यों के खिलाफ है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT