Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रदूषण पर SC ने जारी किए समन, कहा- AQI 600 पार, कैसे लेंगे सांस?

प्रदूषण पर SC ने जारी किए समन, कहा- AQI 600 पार, कैसे लेंगे सांस?

सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण को लेकर दिल्ली और केंद्र सरकार से पूछे सवाल

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण को लेकर दिल्ली और केंद्र सरकार से पूछे सवाल
i
सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण को लेकर दिल्ली और केंद्र सरकार से पूछे सवाल
(फोटो: पीटीआई) 

advertisement

प्रदूषण पर आपातकाल जैसे हालात को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार से एक बार फिर सवाल पूछे हैं. कोर्ट ने दिल्ली में लागू ऑड-ईवन को लेकर भी दिल्ली सरकार से सवाल किया. सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि क्या ऑड-ईवन से दिल्ली के प्रदूषण में कोई कमी आई है?

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को जल्द प्रदूषण को लेकर एक्शन लेने को कहा. कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि प्रदूषण को लेकर एक रोड मैप तैयार किया जाए. जिसमें दिल्ली में कई जगहों पर एयर प्यूरिफायर टॉवर लगाने की बात कही गई.

ऑड-ईवन से 15% कम हुआ प्रदूषण?

सुप्रीम कोर्ट की तरफ से ऑड-ईवन को लेकर पूछे गए सवाल पर दिल्ली सरकार ने कहा कि इससे करीब 5 से लेकर 15 प्रतिशत तक प्रदूषण कम हुआ है. दिल्ली सरकार ने कोर्ट से कहा,

दिल्ली में ऑड-ईवन लागू करने के बाद 5-15 प्रतिशत तक प्रदूषण में कमी आई है, इसका रिजल्ट और भी बेहतर हो सकता था अगर इस स्कीम में किसी को भी छूट नहीं दी जाती. दिल्ली में प्रदूषण का असली जिम्मेदार पराली का जलना है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- लोग कैसे लेंगे सांस?

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से सवाल पूछा कि आखिर लोग इस हवा में कैसे सांस लेंगे? कोर्ट ने कहा, दिल्ली बहुत बुरे हालात से गुजर रही है. एयर क्वॉलिटी इंडेक्स लगभग 600 तक पहुंच चुका है. लोग आखिर कैसे सांस लेंगे? कोर्ट ने ये भी कहा कि ऑड-ईवन प्रदूषण को कंट्रोल करने का कोई उपाय नहीं हो सकता है.

सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण के मामले में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के चीफ सेक्रेट्री को समन जारी किया है और 29 नवंबर को पेश होने का आदेश दिया है. सभी राज्य प्रदूषण से निपटने के उचित इंतजाम करने में नाकामयाब रहे.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऑड-ईवन से प्रदूषण के स्तर में सिर्फ कुछ ही प्रतिशत की कमी आएगी. कोर्ट ने कहा, सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक दिल्ली में चलने वाली कारें सिर्फ 3 प्रतिशत प्रदूषण फैलाती हैं, जबकि सभी वाहनों को मिलाकर ये 28 प्रतिशत है. कोर्ट ने बताया कि वाहनों के अलावा कूड़ा, कंस्ट्रक्शन वेस्ट और सड़कों की धूल प्रदूषण के प्रमुख कारण हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Nov 2019,03:19 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT