Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 ‘लोग हमारे देश पर हंस रहे हैं’: प्रदूषण पर सरकार को SC की फटकार

‘लोग हमारे देश पर हंस रहे हैं’: प्रदूषण पर सरकार को SC की फटकार

कोर्ट ने कहा कि दिल्ली के लोगों को मरने के लिये नहीं छोड़ा जा सकता.

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Published:
प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने  केंद्र सरकार के साथ पंजाब और हरियाणा सरकार को कड़ी फटकार लगाई.
i
प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के साथ पंजाब और हरियाणा सरकार को कड़ी फटकार लगाई.
(फोटो: AP)

advertisement

पराली जलाने पर प्रतिबंध लगाने के आदेशों के बावजूद इसे जलाने का सिलसिला बदस्तूर जारी रहने, और इसकी वजह से एनसीआर में बढ़े प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र सरकार के साथ पंजाब और हरियाणा सरकार को कड़ी फटकार लगाई. कोर्ट ने कहा कि वायु प्रदूषण की वजह से दिल्ली के लोगों को मरने के लिये नहीं छोड़ा जा सकता.

प्रदूषण के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के एक दूसरे पर आरोप मढ़ने को लेकर जस्टिस अरुण मिश्रा ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को संबोधित करते हुए कहा कि लोग "हमारे देश पर हंस रहे हैं", क्योंकि हम पराली जलाने को "रोक तक नहीं सकते."

“लोग हमारे देश पर हंस रहे हैं कि हम पराली जलाने पर अंकुश नहीं लगा सकते हैं. ब्लेम गेम से दिल्ली के लोगों का भला नहीं हो रहा है. आप लोग आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेलते रहेंगे, इसे (प्रदूषण को) गंभीरता से नहीं लेंगे.’’ 
-जस्टिस अरुण मिश्रा (एएनआई के मुताबिक)  

'बेहतर होगा कि आप सभी को विस्फोट से खत्म कर दें'

जस्टिस अरूण मिश्रा और जस्टिस दीपक गुप्ता की बेंच ने पराली जलाने पर अंकुश लगाने में इन राज्यों के नाकाम रहने पर कड़ी नाराजगी जताई और कहा, ‘‘क्या इसे बर्दाश्त किया जाना चाहिए? क्या यह गृह युद्ध से कहीं ज्यादा बदतर नहीं है? बेहतर होगा कि आप इन सभी को एक बार में विस्फोट से खत्म कर दें. यह गड़बड़ काफी लंबे समय से चल रही है.’’ बेंच ने कहा कि वायु प्रदूषण की वजह से दिल्ली-एनसीआर के लोगों का ‘दम घुंट’ रहा है और लाखों लोगों की उम्र कम हो रही है. बेंच ने कहा, ‘‘क्या आप इस तरह लोगों से पेश आते हैं और उन्हें प्रदूषण की वजह से मरने देंगे? लोग आखिर इस गैस चैम्बर में क्यों हैं?’’

ये भी पढ़ें- प्रदूषण पर SC ने जारी किए समन, कहा- AQI 600 पार, कैसे लेंगे सांस?

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को “अपने मतभेदों को एक तरफ रखने” और एयर प्यूरीफाइंग टावर्स और एंटी-स्मॉग गन लगाने के लिए एक साथ बैठकर 10 दिनों के अंदर एक योजना को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया है.

‘पंजाब,हरियाणा की वजह से NCR क्यों भुगते परेशानी’

हरियाणा और पंजाब दोनों के मुख्य सचिवों से जवाब मांगते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि उनकी लापरवाही के कारण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) को क्यों नुकसान उठाना चाहिए. जस्टिस अरुण मिश्रा ने अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को फटकार लगाते हुए कहा, "क्योंकि आप (पंजाब) उपायों को लागू करने में सक्षम नहीं हैं, इसलिए इसका ये मतलब नहीं कि एनसीआर में लोगों को मरना चाहिए और कैंसर से पीड़ित होना चाहिए." उन्होंने कहा कि हरियाणा ने पहले "अच्छा काम" किया था, लेकिन अब यह "कुछ भी नहीं कर रहा है."

कोर्ट ने दिल्ली में जल प्रदूषण के मामले को भी गंभीरता से लेते हुये कहा कि लोगों को शुद्ध पीने का पानी पीने अधिकार है. बेंच ने कहा, ‘‘हम हैरान हैं कि दिल्ली में पानी भी प्रदूषित है और आरोप लगाने का खेल जारी है. यह सब क्या हो रहा है.’’
(इनपुट: ANI / PTI)


ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR पर फिर पड़ी प्रदूषण की मार, स्मॉग की चादर से लोग बेहाल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT