advertisement
बैंकाक से मुंबई जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में 63 वर्षीय स्वीडिश नागरिक ने नशे की हालत में 24 वर्षीय केबिन क्रू के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ की. इतना ही नहीं उसने एक सहयात्री के साथ मारपीट की और फ्लाइट में जमकर हंगामा किया. व्यक्ति की पहचान क्लास एरिक हेराल्ड जोनास वेस्टबर्ग के रूप में हुई है. शाम करीब 6.30 बजे मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने पर आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरी घटना 6E-1052 इंडिगो फ्लाइट में हुई.
हालांकि आरोपी को शुक्रवार को अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा 20,000 रुपये की जमानत राशि के भुगतान पर रिहा कर दिया गया. वहीं सहार पुलिस ने तीन गवाहों (सभी केबिन क्रू) के बयान दर्ज कर चार पेज की चार्जशीट दाखिल की है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, यात्री ने खाना परोसते वक्त बदतमीजी करनी शुरू कर दी थी. फ्लाइट के लैंड होने तक वो ऐसा ही करता रहा. इस दौरान एक बार 24 वर्षीय केबिन क्रू मेंबर ने कैप्टन को भी अलर्ट किया और वेस्टबर्ग को एक रेड कार्ड वार्निंग भी दी गई.
केबिन क्रू मेंबर ने शिकायत में घटना के बारे में बताते हुए कहा-
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, आरोपी के वकील ने कहा, 'वे बिना मदद के कुछ भी नहीं पकड़ सकते हैं. उन्होंने जानबूझकर उन्हें नहीं छुआ.'
अधिकारियों के अनुसार, पिछले तीन महीनों में भारत में गिरफ्तार किया गया यह आठवां अनियंत्रित एयरलाइन यात्री है और 2017 और 2023 के बीच दर्ज की गई छेड़छाड़ की पांचवीं घटना है. हाल ही में 6 दिसंबर, 2022 को पेरिस से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 142 में एक यात्री ने साथी यात्री की खाली सीट और कंबल पर पेशाब कर दिया था, जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)