advertisement
भारत में कोरोना के शुरुआत में तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) को लेकर हुई रिपोर्टिंग के मामले में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमना ने गुरुवार को कहा कि खबरों को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है.
साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने वेब पोर्टल्स और यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए फैलाई जा रही फर्जी खबरों पर चिंता जताई है. साथ ही ये भी कहा है कि ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जजों को जवाब तक नहीं देते.
कोर्ट ने कहा कि ऐसे डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सिर्फ शक्तिशाली लोगों की सुनते हैं और न्यायिक संस्थानों के प्रति कोई जवाबदेही नहीं है. बेंच ने कहा,
इस पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने जवाब दिया कि नए सूचना प्रौद्योगिकी नियम, 2021 के तहत “इसका ख्याल रखना" चाहते हैं.
बता दें कि कोरोना की पहली लहर के दौरान तबलीगी जमात के मरकज में एक कार्यक्रम को लेकर मीडिया ने कई झूठी खबरें चलाई थीं. इसी दौरान जमात से जुड़े कई लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था और उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था.
हालांकि पिछले साल ही एक केस में जमात से जुड़े 29 विदेशियों के खिलाफ FIR रद्द करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि इन सभी को ‘बलि का बकरा’ बनाया गया है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने कड़ा रुख दिखाते हुए कहा कि महामारी के समय सरकार बलि का बकरा ढूंढती है और जमात में शामिल इन विदेशी लोगों के साथ भी ऐसा ही हुआ है. कोर्ट ने इस पूरे मामले पर मीडिया की कवरेज की भी आलोचना की थी और इसे प्रोपगेंडा बताया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)