advertisement
लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने अपनी मां और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के घर के बाहर 'नो एंट्री नीतीश चाचा' का बोर्ड लगा दिया है. तेज प्रताप ने ये बोर्ड ठीक ऐसे वक्त में लगाया है जब महागठबंधन में आरजेडी की सहयोगी कांग्रेस पार्टी के कुछ विधायक नीतीश कुमार की तारीफ के साथ ही महागठबंधन में उनकी वापसी का सपोर्ट किया है.
बता दें कि तेज प्रताप ने रविवार को कहा था कि वह अपनी मां के घर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए ‘‘नो एंट्री’’ का बोर्ड लगवाना चाहते हैं. इसी बीच अपनी बात पर कायम रहते हुए तेज प्रताप ने मंगलवार को 10 सर्कुलर रोड, पटना स्थित अपनी मां राबड़ी देवी के आवास के गेट पर 'नो एंट्री चाचा नीतीश' का पोस्टर लगा दिया.
साथ ही तेज प्रताप ने कहा,
तेज प्रताप के अलावा लालू के छोटे बेटे तेजस्वी भी नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन में नो एंट्री की बता कह चुके हैं.
रविवार को तेज प्रताप के नो एंट्री वाले बयान पर जेडीयू से लेकर बीजेपी तक ने निंदा की थी. बीजेपी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सुशिल मोदी ने तो तेज प्रताप के इस बयान को लालू परिवार में पावर सेंटर बनने की होड़ से जोड़ दिया था. सुशिल मोदी ने कहा था,
उन्होंने दावा किया कि अगले चुनाव में बिहार की जनता उन्हें नो इंट्री का बोर्ड दिखाने वाली है.
दरअसल, सोमवार को तेज प्रताप के फेसबुक पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट सामने आया. जिसमें तेज प्रताप के राजनीति छोड़ने और परिवार में उनकी बात ना सुनने की बात सामने आई थी. फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि,
बता दें कि साल 2017 में नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अलग होकर बीजेपी के साथ मिल कर सरकार बना लिया था.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी ने तेज प्रताप को बताया गाइड,कहा- भाई से विवाद का सवाल नहीं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)