होली के हानिकारक रंगों से बालों का ऐसे करें बचाव

होली खेलने के बाद आपके बालों को ज्यादा से ज्यादा पोषण की जरूरत होती है

Quint Hindi
भारत
Updated:
होली खेलने से पहले सिर में बालों पर हेयर सीरम या कंडिशनर का यूज करें
i
होली खेलने से पहले सिर में बालों पर हेयर सीरम या कंडिशनर का यूज करें
फोटो: iStock

advertisement

होली के मौके पर हानिकारक केमिकल वाले रंगों से बालों को नुकसान पहुंचने का अंदेशा रहता है, ऐसे में इनका ख्याल रखना बेहद जरूरी है. हर किसी के बालों का अपना टेक्सचर होता है. इस बार होली पर आप हाई बन करें या फिर फिश ब्रेड, उससे पहले हम आपको बेहतरीन टिप्स दे रहे हैं. इससे आपके बाल खतराक रंगों से बचे रहेंगे. जानी-मानी डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. रश्मि शेट्टी ने इस संबंध में ये सुझाव दिए हैं-

होली मनाती महिलाओं को बालों का खास ख्याल रखना चाहिए (फोटोःPTI)
होली में कहीं बाहर जाने से पहले एलोवेरा या जैस्मिन युक्त नारियल तेल अच्छी तरह से लगाएं. फोटो:iStock

सिल्की और स्ट्रेट बाल उतने रूखे नहीं होते हैं, जितने की घुंघराले बाल क्योंकि इनमें क्यूटिकल्स बंद होते हैं. कहीं बाहर जाने से पहले एलोवेरा या जैस्मिन युक्त नारियल तेल अच्छी तरह से लगाएं. नारियल तेल 90 प्रतिशत तक बालों को नुकसान से बचाता है. यह आपके बालों पर एक सेफ कवर बना देता है, जिससे आपके बाल न केवल रंगों के बुरे असर से बच जाते हैं, बल्कि धूप और धूल से भी उनका बचाव होता है.

घुंघराले बालों की अपनी खासियत होती है लेकिन इसमें नैचुरल रूप से चमक कम होती हैफोटो:iStock

घुंघराले बालों की अपनी खासियत होती है, लेकिन इसमें नेचुरल रूप से चमक कम होती है. क्योंकि, घुंघराले बालों के क्यूटिकल्स ज्यादा खुले होते हैं, इसलिए यह आसानी से टूट जाते हैं. ये रूखे होते हैं और बहुत जल्दी उलझ जाते हैं. बालों का सही पोषण बनाए रखने के लिए होली खेलने जाने से पहले उन्हें धोने के बाद नारियल तेल लगाना नहीं भूलें. इससे बालों में एक अच्छी चमक आ जाती है. क्योंकि नारियल तेल काफी हल्का होता है, इसलिए आपके बाल चिपचिपे नहीं होंगे और उन्हें संभालना ज्यादा आसान होगा.

ये भी पढ़ें-

तरक्‍की चाहिए, तो अप्रेजल फॉर्म भरने में जरूर बरतें ये सावधानी

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कलर किए गए बालों पर गुनगुना नारियल तेल लगाएं फोटो:iStock

कलर किए गए बालों पर गुनगुना नारियल तेल लगाएं, क्योंकि कलर किए हुए बाल को पहले से ही रसायनों की वजह से नुकसान पहुंच चुका होता है, इसलिए यह जरूरी है कि होली खेलने जाने से पहले आप बालों की जड़ों में नारियल तेल लगाएं, इससे बाल सुरक्षित रहेंगे और उनका रंग उड़ने से बच जाएगा.

बालों से रंग के अंश निकालने के लिए आपको कई बार शैम्पू करना होगाफोटो:iStock

होली खेलने के बाद आपके बालों को ज्यादा से ज्यादा पोषण की जरूरत होती है. बालों से रंग के अंश निकालने के लिए आपको कई बार शैंपू करना होगा. हर दिन अपने बालों को माइल्ड शैंपू से धोएं ताकि बाकी बचे रंग और धूल-मिट्टी निकल जाए. इसके बाद गुनगुना नारियल तेल लगाएं. इससे बालों को पोषण मिलेगा.

ये भी पढ़ें-

होली के रंगों से स्‍किन और बालों को बचाना हो,तो ये टिप्‍स याद रखें


(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 Mar 2018,03:07 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT