Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Top 10: SCO देशों की बैठक, लालू परिवार पर सुनवाई,कर्नाटक चुनाव की तारीख का ऐलान

Top 10: SCO देशों की बैठक, लालू परिवार पर सुनवाई,कर्नाटक चुनाव की तारीख का ऐलान

Today's Top 10 News: बजट सेशन में आज भी हो सकता है हंगामा, कांग्रेस ने बुलाई पार्टी के सासंदों की बैठक

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Top 10: SCO देशों की बैठक आज, लालू परिवार पर सुनवाई, कर्नाटक चुनाव की घोषणा</p></div>
i

Top 10: SCO देशों की बैठक आज, लालू परिवार पर सुनवाई, कर्नाटक चुनाव की घोषणा

(फोटो: Altered by Quint Hindi)

advertisement

जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले (Land For Job Scam) में दिल्ली का राउज एवेन्यू कोर्ट आज फिर लालू यादव परिवार पर सुनवाई करेगा. वहीं, यूपी के बड़े मामले उमेश पाल अपहरण केस (Umesh Pal Kidnapping Case) में प्रयागराज के एक कोर्ट ने अतीक अहमद समेत 3 लोगों को दोषी करार दिया है. विधानसभा चुनावों की बात करें तो चुनाव आयोग आज सुबह कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections) की तारीखों का ऐलान करेगा. उधर, खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रही पुलिस को होशियारपुर में भी कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी.

1. SCO देशों की बैठक आज, चीन और पाकिस्तान भी होंगे शामिल

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) देशों के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर्स और उच्च अधिकारियों की आज नई दिल्ली में बैठक होगी. भारत के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोवाल बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें चीन और पाकिस्तान ऑन लाइन जुड़ेंगे.

भारत इस साल SCO की मेजबानी कर रहा है. इस साल मई में गोवा में SCO शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. वहीं, SCO की अगली अहम बैठक 27-29 अप्रैल को दिल्ली में होगी, जिसमें देशों के रक्षा मंत्री शामिल होंगे.

2. जमीन के बदले घोटाला मामले में आज फिर सुनवाई

जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में दिल्ली का राउज एवेन्यू कोर्ट आज फिर सुनवाई करेगा. इस मामले में लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती को 15 मार्च को जमानत मिल गई थी. कोर्ट ने इस मामले में आगे की सुनवाई के लिए 29 मार्च की तारीख तय की थी.

इस मामले में ED की टीम ने लालू यादव के परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के घर छापेमारी भी की थी, जिसमें नकदी से लेकर सोना तक मिला था.

3. बजट सेशन में आज भी हो सकता है हंगामा, कांग्रेस ने बुलाई बैठक

कांग्रेस ने रणनीति तय करने के लिए आज सुबह 10:30 बजे संसद में कांग्रेस संसदीय दल में अपने राज्यसभा और लोकसभा सांसदों की बैठक बुलाई है.

विपक्ष लगातार संसद में राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने और अडानी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहा है.

4. गिटहब ने भारत में पूरी इंजीनियरिंग टीम को निकाला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाला सॉफ्टवेयर कोड होस्टिंग प्लेटफॉर्म गिटहब ने भारत में पूरी इंजीनियरिंग टीम को नौकरी से निकाल दिया है. ये छंटनी 10% कर्मचारियों की कटौती का एक हिस्सा है, जिसकी कंपनी ने फरवरी में घोषणा की थी.

ग्लोबल टेक लेऑफ को ट्रैक करने वाले टेक राइटर जॉर्जली ऑर्सोज ने ट्विटर पर लिखा, "मैं सुन रहा हूं कि गिटहब की भारतीय इंजीनियरिंग टीम अब नहीं है. हम यहां 100 से ज्यादा इंजीनियर्स की बात कर रहे हैं."

5. कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा आज

चुनाव आयोग आज सुबह 11:30 बजे कर्नाटक विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करेगा. कर्नाटक में तीनों प्रमुख पार्टियों (BJP, INC, JD-S) के चुनावी दौरे चल रहे हैं. प्रदेश में बने चुनावी माहौल को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीजेपी, कांग्रेस और जनता दल(एस) के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

6. महाराष्ट्र के जालना में इमाम से मारपीट, दाढ़ी काटी

महाराष्ट्र के जालना में एक 26 साल के इमाम की कथित तौर पर पिटाई की गई और मस्जिद के परिसर के अंदर उसकी दाढ़ी काट दी गई. घटना कथित तौर पर जालना के आंवा गांव में हुई है.

इमाम जाकिर सैय्यद खाजा ने दावा किया कि वो 26 मार्च को शाम 7:30 बजे जामा मस्जिद में अकेले थे, जब तीन नकाबपोश लो मस्जिद में घुसे, उसे 'जय श्री राम' का नारा लगाने के लिए मजबूर किया, और मना करने पर उसकी पिटाई की. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.

7. होशियारपुर में भी नहीं मिला अमृतपाल, भारत ने नेपाल को चेताया

खालिस्तान समर्थक और भगोड़ा अमृतपाल सिंह के होशियारपुर में छिपे होने की आशंका के बाद पुलिस ने 28 मार्च को तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कहा जा रहा है कि वो इस बार भी पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा है. अमृतपाल सिंह और उसके गुरु पापलप्रीत सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने देर रात होशियारपुर गांव में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया था. पुलिस फगवाड़ा से एक सफेद रंग की इनोवा कार का पीछा कर रही थी, क्योंकि उन्हें शक था कि भगोड़ा अमृतपाल और उसका सहयोगी उस गाड़ी में सफर कर रहे होंगे.

वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह का नाम नेपाल सरकार द्वारा बनाई गई निगरानी सूची में शामिल किया गया है. द क्विंट के पास मौजूद एक दस्तावेज के मुताबिक, काठमांडू में भारतीय दूतावास के अनुरोध के बाद नेपाल के इमिग्रेशन विभाग ने ये कार्रवाई की है.

8. उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा

उमेश पाल अपहरण मामले में यूपी के प्रयागराज में MP-MLA कोर्ट ने दोषी पाए जाने के बाद माफिया अतीक अहमद और दो अन्य को 28 मार्च को उम्रकैद की सजा सुनाई है. वहीं, अतीक के भाई और पूर्व विधायक अशरफ समेत 7 अन्य आरोपियों को बरी कर दिया.

बीएसपी विधायक राजूपाल हत्या मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल का फरवरी 2006 को अपहरण कर लिया गया था. इस मामले में 5 जुलाई 2007 को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ समेत 11 लोगों पर अपहरण का केस दर्ज किया गया था.

9. विपक्ष पर पीएम मोदी का हमला- 'सारे भ्रष्टाचारी एक मंच पर'

पीएम मोदी ने 28 मार्च को विपक्ष पर हमला बोलते हुए दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में कहा, "हमारे पास संवैधानिक संस्थानों की एक मजबूत नींव है. इसीलिए भारत को रोकने के लिए संवैधानिक संस्थानों पर हमला किया जा रहा है." पीएम मोदी ने कहा, "20 हजार आर्थिक अपराधी जो भाग गए हैं, हमारे द्वारा पकड़े गए हैं. 7 दशकों में पहली बार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की जा रही है." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि जब हम इतना कुछ करेंगे तो कुछ लोग परेशान होंगे और नाराज होंगे.

10. कनाडा में भारतीय मूल के शख्स को चाकू से मारा

कनाडा के वैंकूवर में भारतीय मूल के एक शख्स ने 37 साल के एक शख्स की स्टारबक्स कैफे के सामने चाकू से मारकर हत्या कर दी. संदिग्ध 32 साल के इंदरदीप सिंह गोसाल को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस के मुताबिक, 26 मार्च को शाम करीब 5:40 बजे ग्रैनविले और वेस्ट पेंडर में कैफे के बाहर 37 साल के पॉल स्टेनली श्मिट की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को सेकेंड डिग्री मर्डर के तहत गिरफ्तार किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 Mar 2023,09:22 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT