advertisement
Today Top News 2 January 2023: आज की बड़ी खबरों की बात करें तो राजस्थान के पाली में एक्सप्रेस ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए. कई लोग इस हादसे में घायल हुए हैं. लूना तीसरा बार ब्राजील के राष्ट्रपति बने हैं.
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में आज से सर्वे सुनवाई शुरू होगी. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ आज नोटबंदी को असंवैधानिक ठहराने वाली याचिका पर अपना फैसला सुनाएगी. देखिए देश और दुनिया की ऐसी ही 10 बड़ी खबरें...
राजस्थान के जोधपुर में एक रेल हादसा हुआ है, जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है. ये हादसा सोमवार की सुबह साढ़े तीन बजे के करीब हुआ. ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए, घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के CPRO ने बताया-
लूला दा सिल्वा ने तीसरी बार ब्राजील के राष्ट्रपति पद की शपथ ली. उनके शपथ ग्रहण से पहले हजारों ब्राजीलियाई नागरिक जश्न मनाने देश की राजधानी ब्रासीलिया की सड़कों पर उतरे. वे इससे पहले 2003 से 2010 तक ब्राजील के राष्ट्रपति थे. शपथ लेने के बाद, लूला ने ब्राजील के लोगों में उम्मीद की भावना जगाने की कोशिश की और कहा "राष्ट्र का पुनर्निर्माण करने और ब्राजील ऐसा बनाएंगे कि ये सभी के लिए होगा."
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में आज से शाही मस्जिद परिसर का सर्वे शुरू होगा. सर्वे के बाद अमीन को अपनी रिपोर्ट 20 जनवरी से पहले कोर्ट को सौंपनी है. हिंदू पक्ष की अपील पर सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया था. हिंदू पक्ष की याचिका में 13.37 एकड़ भूमि को मुक्त कराने की मांग की गई है.
इसपर ज्यादा जानकारी के लिए इस खबर को पढ़ें.
सुप्रीम कोर्ट आज नोटबंदी पर अपना फैसला सुनाएगा. सरकार के नवंबर 2016 के 500 रुपये और 1,000 रुपये के करेंसी नोटों को बंद करने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट की संविधानपीठ अपना फैसला आज जनता के सामने रखेगी.
नए साल के पहले दिन धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली, लेकिन जल्द ही सर्दी लोगों को फिर से सताने वाली है. मौसम विभाग के मानें तो अगले एक-दो दिन में फिर से दिल्ली में शीतलहर अपना असर दिखा सकती है. आज के तापमान की बात करें तो न्यूनतन 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस है. दिल्ली में प्रदूषण की बात करें तो आज का औसत AQI 297 है.
हरियाणा के खेल मंत्री और ओलंपियन संदीप सिंह ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उनके खिलाफ चंडीगढ़ में महिला कोच के उत्पीड़न का केस दर्ज होने का खुलासा रविवार को हुआ, जिसके बाद इंडिया के पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से सुबह मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया.
दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके के कंझावला में रविवार, 1 जनवरी की तड़के सुबह एक कार ने एक महिला को टक्कर मारी दी. टक्कर से मौत के बाद चालक नहीं रुका और महिला की बॉडी को 10-12 किलोमीटर तक रोड पर घसीटा. पुलिस ने यह भी बताया है कि उसने इस मामले में 5 आरोपियों को पकड़ा है.
दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को समन भेजा है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया.
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के एक्सीडेंट मामले में नई जानकारी सामने आई है. दरअसल सीएम पुष्कर सिंह धामी मैक्स अस्पताल में पंत से मिलने पहुंचे. इस मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि पंत के साथ हादसा सड़क में गड्ढे की वजह से हुआ है. वे गड्ढ़े से बचाव के चक्कर में हादसे का शिकार हो गए. इससे पहले अटकलें लग रहीं थी कि पंत की आंख लग गई थी.
नए साल पर कीव और पूर्वी यूक्रेन के कुछ हिस्सों पर रूसी ड्रोन हमले हुए हैं. रविवार की देर रात कीव के साथ-साथ खार्किव, डोनेट्स्क, निप्रॉपेट्रोस और जापोरिज्जिया में हवाई हमले के सायरन बजाए गए. उक्रेइंस्का प्रावदा की रिपोर्ट में कीव के गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा के हवाले से बताया गया है कि हमला आधी रात से कुछ देर पहले शुरू हुआ. ईरानी निर्मित ड्रोन महत्वपूर्ण बुनियादी सुविधाओं को निशाना बना रहे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)