advertisement
चंडीगढ़ पुलिस ने जूनियर एथलेटिक्स कोच की शिकायत के आधार पर रविवार, 1 जनवरी को हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह (Sandeep Singh) के खिलाफ यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया. इसके बाद संदीप सिंह मंत्री पद से इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप दिया है. दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर में राजौरी से 7-8 किमी दूर एक संदिग्ध आतंकी हमले में कम से कम दो नागरिकों की मौत हो गई.
रविवार, 1 जनवरी को राजनीति से लेकर खेल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या-क्या हुआ? यह जानने के लिए दिनभर की 10 बड़ी खबरों का राउंडअप यहां पढ़िए.
हरियाणा के खेल मंत्री और ओलिंपियन संदीप सिंह ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उनके खिलाफ चंडीगढ़ में महिला कोच के उत्पीड़न का केस दर्ज होने का खुलासा रविवार को हुआ, जिसके बाद इंडिया के पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से सुबह मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया. संदीप के खिलाफ खेल विभाग की जूनियर महिला कोच ने शिकायत की थी, जिसमें खेल मंत्री पर उसके साथ छेड़छाड़ करने और धमकी देने के आरोप लगाए थे.
दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके के कंझावला में रविवार, 1 जनवरी की तड़के सुबह एक कार ने एक महिला को टक्कर मारी दी. टक्कर से मौत के बाद चालक नहीं रुका और महिला की बॉडी को 10-12 किलोमीटर तक रोड पर घसीटा. दिल्ली पुलिस ने बताया है कि उसने इस मामले में 5 आरोपियों को पकड़ा है.
नए साल के मौके पर महाराष्ट्र के सोलापुर के बरशी गांव में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ. जिसमें कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. राहत कार्यों के लिए दमकल की चार गाड़ियां, पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे.
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि एक बड़ा धमाका हुआ, जिसके बाद यूनिट में आग की लपटें उठने लगी. इस दौरान कम से कम 40 मजदूर पटाखे बनाने में लगे हुए थे.
जम्मू-कश्मीर में राजौरी से 7-8 किमी दूर एक संदिग्ध आतंकी हमले में कम से कम दो नागरिकों की मौत हो गई. डूंगरी गांव में कथित तौर पर दो हथियारबंद लोगों ने 50-50 मीटर की दूरी पर मौजूद तीन घरों को निशाना बनाकर फायरिंग की. चार अन्य घायल हो गए.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को क्रिकेटर ऋषभ पंत से मैक्स हॉस्पिटल में पहुंचकर मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि ऋषभ की तबीयत में काफी सुधार है. उनके अनुसार ऋषभ ने दुर्घटना का कारण सामने आया गड्ढा या काली सी कुछ चीज बताई जिसके चलते दुर्घटना हुई. उनके अनुसार आगे क्या इलाज होना है इसके लिए BCCI और डॉक्टरो द्वारा फैसला लेना हैं. वो ही तय करेंगे क्या करना हैं. लेकिन संतुष्ट इस बात से हैं कि उनकी सेहत में अब काफी सुधार है.
आंध्र प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की रैली में भगदड़ मचने से तीन लोगों की मौत हो गई. चार दिनों के अंदर यह दूसरा मौका है जब नायडू के कार्यक्रमों में लोगों की जान गई है. बुधवार को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में पूर्व मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान भगदड़ में आठ लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें एक महिला भी थी.
32 साल की परंपरा को जारी रखते हुए, भारत और पाकिस्तान ने रविवार को एक द्विपक्षीय समझौते के तहत अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की एक सूची का आदान-प्रदान किया. यह दोनों पक्षों को एक-दूसरे की परमाणु सुविधाओं पर हमला करने से रोकता है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा कि सूची का आदान-प्रदान परमाणु प्रतिष्ठानों और सुविधाओं के खिलाफ हमले के निषेध पर समझौते के प्रावधानों के तहत हुआ.
कॉन्सुलर एक्सेस पर 2008 के समझौते के प्रावधानों के तहत हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को ऐसी सूचियों का आदान-प्रदान किया जाता है. भारत ने वर्तमान में भारतीय हिरासत में 339 पाकिस्तानी नागरिक कैदियों और 95 पाकिस्तानी मछुआरों की सूची साझा की. इसी तरह, पाकिस्तान ने अपनी हिरासत में 51 नागरिक कैदियों और 654 मछुआरों की सूची साझा की है, जो भारतीय हैं या भारतीय माने जाते हैं.
एयर मार्शल पंकज मोहन सिन्हा ने रविवार को भारतीय वायु सेना की पश्चिमी वायु कमांड की कमान संभाल ली. एयर मार्शल पंकज मोहन सिन्हा को जून 1985 में एक लड़ाकू पायलट के रूप में भारतीय वायुसेना में नियुक्त किया गया था. पंकज ने पुणे की एयर मार्शल राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से ग्रेजुएशन किया है. भारतीय वायु सेना के अनुसार, पंकज मोहन सिन्हा वेलिंगटन के प्रतिष्ठित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज के पूर्व छात्र भी रहे हैं.
राष्ट्रपति पद पर लूला दा सिल्वा के शपथ ग्रहण से पहले हजारों ब्राजीलियाई नागरिक जश्न मनाने देश की राजधानी ब्रासीलिया की सड़कों पर उतरे. कद्दावर वामपंथी नेता और एक पूर्व फैक्ट्री वर्कर लूला रविवार को ही सत्ता संभालेंगे. वे इससे पहले 2003 से 2010 तक ब्राजील के राष्ट्रपति थे.
मुंबई में रविवार को BCCI द्वारा बुलाई गई सीनियर टीम की समीक्षा बैठक से जो प्रमुख सिफारिशें आई हैं, उनमें यो-यो टेस्ट और डेक्सा अब चयन मापदंड का हिस्सा होंगे. इसके अलावा, उभरते हुए खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में चयन के योग्य होने के लिए पर्याप्त घरेलू सत्र खेलना होगा.
यो-यो टेस्ट के अलावा NCA पैनल ने खिलाड़ियों को खेलने के लिए फिट घोषित करने से पहले टेस्ट की एक और 'विज्ञान संबंधी लेयर' जोड़ने के लिए डेक्सा स्कैन को जोड़ने की भी सिफारिश की. डेक्सा स्कैन शरीर की संरचना और हड्डी के स्वास्थ्य को मापने के लिए प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय मानक है, यह 10 मिनट का टेस्ट होता है, जो पूरे शरीर को आंकता है और इसमें बोन मास, फैट टिशू और मांसपेशियों का सटीक ब्रेकडाउन शामिल है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)