advertisement
एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा कि हिंडनबर्ग (Adani-Hindenberg) मामले में वह सहयोगी पार्टी कांग्रेस (Congress) से सहमत नहीं है.
कोरोना के मामलों में हो रही है तेजी से वृद्धि, आईपीएल ने तय की लंबी दूरी, आज लीग का हजारवां मैच. एनसीईआरटी के सिलेबस बदलने पर जारी है बवाल. यहां आपको मिलेंगी देश और दुनिया से जुड़ी आज सुबह की ताजा खबरें.
एनडीटीवी से खास बातचीत में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि हिंडनबर्ग मामले में वह सहयोगी पार्टी कांग्रेस से सहमत नहीं है. उन्होंने कहा कि, "ऐसा लगता है, इस (अडानी-हिंडनबर्ग) मामले में एक इंडस्ट्रियल ग्रुप को टारगेट किया गया. लेकिन जेपीसी की मांग से मामला नहीं सुलझेगा, बल्कि सुप्रीम कोर्ट की कमेटी से ही सच्चाई देश के सामने आएगी. इस मामले में जेपीसी की जरूरत ही नहीं है, उसका कोई महत्त्व नहीं होगा."
इस पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि, "एनसीपी का अपना विचार हो सकता है. लेकिन 19 समान विचारधारा वाले दलों का मानना है कि पीएम से जुड़े अडानी समूह का मुद्दा वास्तविक और बहुत गंभीर है."
जयराम रमेश ने कहा, "लेकिन एनसीपी सहित सभी 20 समान विचारधारा वाले विपक्षी दल एकजुट हैं और संविधान और हमारे लोकतंत्र को बीजेपी के हमलों से बचाने और बीजेपी के विभाजनकारी और विनाशकारी राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक एजेंडे को हराने में एक साथ हैं".
गृह मंत्रालय ने जेलों में कैदियों की बढ़ती संख्या को कम करने के लिए नई योजना की शुरूआत करने का फैसला लिया है. इस योजना के तहत उन गरीब कैदियों या जेल में बंद होने वाले गरीब लोगों को वित्तीय सहायता दी जाएगी जो बेल/जुर्माना/जमानत के लिए पैसा नहीं दे पाते और इस वजह से लंबे समय तक जेल में ही बंद रहते हैं.
7 अप्रैल को गृह मंत्रालय ने कहा कि, "इससे गरीब कैदी, जिनमें से अधिकांश सामाजिक रूप से वंचित या निम्न शिक्षा और आय स्तर वाले हाशिए के समूहों से संबंधित हैं, जेल से बाहर निकल सकेंगे."
देश में कोरोना मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. एक दिन पहले आए आंकड़ों के अनुसार, 6,050 नए मामले दर्ज हुए जबकि 14 लोगों की मौत हुई है. एक्टिव मामलों का आंकड़ा भी 28,303 है. स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से 10 और 11 अप्रैल को सभी अस्पतालों का दौरा कर मॉक ड्रिल का रिव्यू करने काे कहा है. उन्होंने कहा कि, ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट देश में फैल रहा है. इसमें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं होती है.
फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 3.39% है. मार्च में कोरोना के कुल केस 31,902 थे. इसके मुकाबले अप्रैल के 6 दिनों में ही 26,523 नए केस दर्ज हुए हैं. इस समय केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली, हिमाचल और गुजरात में कोरोना के सबसे ज्यादा केस हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का 1000वां मैच होगा. शनिवार के दिन दो मैच खेले जाते हैं. पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी वहीं दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस का और चेन्नई सुपर किंग्स आमने सामने होंगीं. इसमें एमआई वर्सेस सीएसके मैच ही आईपीएल का 1000वां मुकाबला होगा.
सीएसके का इस सीजन का यह तीसरा मुकाबला है. इससे पहले सीएसके को एक मैच में हार और एख में जीत मिली थी. वहीं एमआई का यह दूसरा मुकाबला है, इससे पहले एमआई को बैंगलोर से हार का सामना करना पड़ा था.
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने 7 अप्रैल को दावा किया कि एनसीईआरटी ने 12वीं कक्षा के राजनीति विज्ञान की किताबों में सिखों से संबंधित ऐतिहासिक विवरणों को गलत तरीके से पेश किया है. एसजीपीसी ने कहा कि एनसीईआरटी ने ‘पॉलिटिक्स इन इंडिया सिंस इंडिपेंडेंस' नामक पुस्तक के अध्याय-आठ (रीजनल एशपायरेशन्स) में ‘आनंदपुर साहिब' प्रस्ताव के बारे में 'भ्रामक जानकारी' दर्ज की है और समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.
एसजीपीसी का कहना है, "सिखों को अलगाववादियों के रूप में चित्रित करना बिल्कुल भी उचित नहीं है, इसलिए एनसीईआरटी को इस तरह के अत्यधिक आपत्तिजनक उल्लेखों को हटा देना चाहिए."
गेल इंडिया की महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने अपनी सीएनजी की कीमत में आठ रुपये प्रति किलो और घरेलू पाइप रसोई गैस (पीएनजी) की कीमत में पांच रुपये प्रति यूनिट तक की कटौती की है. एमजीएल ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमत तय करने के फॉर्मूले में बदलाव आया है.
उत्तर भारत के राज्यों में अब धीरे धीरे तापमान में इजाफा हो रहा है. उधर मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. उत्तर भारत के राज्यों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कोस्टल आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना के कई क्षेत्रों में आंधी-तूफान की स्थिति आ सकती है. बता दें कि महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा के आंतरिक हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है.
चीन ने अपना तीन दिवसीय सैन्य अभ्यास ताइवान के आसपास शुरू किया है. चीन की सेना ने ये घोषणा तब की जब ताइवान की राष्ट्रपति अमेरिका से लौटी है. वहीं ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि, ताइवान ने द्वीप के चारों ओर 13 चीनी विमानों और तीन युद्धपोतों को देखा है.
नासा ने 7 अप्रैल को सफलतापूर्वक स्पेसएक्स फेल्कन 9 रॉकेट को लॉन्च किया. इस रॉकेट पर एक ऐसा डिवाइस लगा है जो उत्तरी अमेरिका में प्रदूषण पर बारीकी से नजर रखेगा. इस डिवाइस का नाम टेम्पो (TEMPO) है, जो केवल वायु प्रदूषक तत्वों का तो पता लगाएगा ही, साथ ही साथ उन सोर्स का भी पता लगाएगा जहां से वायु प्रदूषण फैल रहा है. यह डिवाइस हर घंटे का डाटा भेजेगा ताकि वायु प्रदुषण को कम करने के तरीकों पर जोर दिया जा सके. उत्तर अमेरिका में अमेरिका की 40 फीसदी आबादी रहती है जहां वायु प्रदूषण का खतरा बढ़ा है.
बांग्लादेश के बंदरबन जिले के बीहड़ इलाकों में दो जातीय संगठनों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हैं. सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, बंदरबन के रोवांगछारी उपजिला के एक दूरदराज इलाके में 6 अप्रैल की देर रात झड़पें और गोलीबारी देखी गई. वहीं, पुलिस अधिकारी अब्दुल मन्नान ने बताया, हमने घटनास्थल से आठ शव बरामद किए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)