advertisement
चीन (China) में जीरो कोविड पॉलिसी (Zero Covid Policy) के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. लोगों ने इसके विरोध में नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति शी जिनपिंग का इस्तीफा भी मांगा. श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में आरोपी आफताब पूनावाला का सोमवार, 28 नवंबर को फिर पॉलीग्राफ टेस्ट होगा. गुजरात में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) सोमवार को चार रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की ये रैली भावनगर के पलिताना, कच्छ के अंजार, जामनगर और राजकोट में होगी.
चीन (China) में एक तरफ कोरोना केस (Corona Case) बढ़ रहे हैं दूसरी तरफ जीरो कोविड पॉलिसी (Zero Covid Policy) के खिलाफ नागरिकों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. शी जिनपिंग सरकार की नीतियों के खिलाफ चीन के अलग प्रांतों में जोरदार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. बीजिंग में नागरिकों ने एंटी-लॉकडाउन रैली में हिस्सा लिया और चीनी सरकार के कठोर कोविड-19 प्रतिबंधों के खिलाफ आवाज उठाई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ घंटों के भीतर ही सैकड़ों लोग लिआंगमा नदी के तट पर जमा हो गए थे, जिनमें से कई के हाथों में कोरे सफेद कागज थे. इसे सेंसरशिप के खिलाफ एक प्रतीकात्मक विरोध माना जाता है.
श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में आरोपी आफताब पूनावाला का सोमवार, 28 नवंबर को फिर पॉलीग्राफ टेस्ट होगा. अब तक आफताब का 20 घंटे से ज्यादा का पॉलीग्राफ टेस्ट हो चुका है. बावजूद इसके दिल्ली पुलिस को कुछ भी अहम सुराग हाथ नहीं लगा है.
आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए रोहिणी की एफएसएल में पूरी तैयारी कर ली गई है. इससे पहले तीन दिनों तक आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ था. लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से ये पूरा नहीं हो सका.इस वक्त आफताब न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद है और उसकी तबीयत में भी सुधार है.
गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) के पहले चरण में अब दो दिन का समय बचा है. चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में सभी राजनीतिक पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. पहले चरण का चुनाव प्रचार 29 नवंबर को थम जाएगा. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) सोमवार को चार रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की ये रैली भावनगर के पलिताना, कच्छ के अंजार, जामनगर और राजकोट में होगी.
इससे पहले रविवार को पीएम मोदी ने सूरत में रोड शो किया. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. ट्विटर पर रोड शो की तस्वीरें शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, "मैं सूरत के लोगों को नमन करता हूं. यह स्नेह अद्वितीय है और यह लोगों की सेवा करने के मेरे संकल्प को और भी मजबूत करता है."
महाराष्ट्र (Maharashtra) के बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर बने फुट ओवरब्रिज का एक हिस्सा रविवार को गिर गया. हादसे में कई यात्री पुल से 60 फीट नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर गए. देर रात एक 48 साल की महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं 12 घायलों का इलाज जारी है.
सेंट्रल रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (CPRO) शिवाजी सुतार ने बताया कि रेलवे ने गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 1 लाख रुपए और सामान्य घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है.
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश में चल रही है. सोमवार को पदयात्रा की शुरुआत इंदौर के बड़ा गणपति चौराहे से हुई है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस के कई नेता पदयात्रा में शामिल हैं. इस दौरान राहुल गांधी ने साइकिल चलाई. इसके साथ ही रास्ते में उन्होंने महिला सफाई कर्मचारियों सहित कई लोगों से मुलाकात भी की.
दिल्ली में बढ़ती ठंड के साथ प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI बेहद खराब बना हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी की हवा फिर दम घोंट रही है. दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब होने के साथ अधिकतर इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की सेनाओं के बीच सोमवार, 28 नवंबर से राजस्थान में संयुक्त सैन्य अभ्यास का आगाज होगा. इस सैन्य अभ्यास को 'ऑस्ट्रा हिंद-22' (Austra Hind-22) नाम दिया गया है. यह अभ्यास राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में होने वाला है. संयुक्त अभ्यास 28 नवंबर से शुरू होकर 11 दिसंबर तक चलेगा.
इस अभ्यास के लिए आस्ट्रेलियाई आर्मी की एक टुकड़ी राजस्थान पहुंच चुकी है. भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व डोगरा रेजिमेंट के सैनिक करेंगे.
Qatar में चल रहे फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) में रविवार को मोरक्को (Morocco) ने बेल्जियम (Belgium) को हरा दिया. इस हार के बाद बेल्जियम में हिंसा भड़क गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने ब्रुसेल्स में एक कार और कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगा दी. इसके बाद बेल्जियम पुलिस ने एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया और गिरफ्तार भी किया है.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में जर्मनी और स्पेन का मुकाबला 1-1 से बराबरी पर छूटा. इस ड्रॉ के चलते बार की चैम्पियन जर्मनी के लिए अगले दौर में जाने का रास्ता थोड़ा मुश्किल हो गया है. स्पेनिश टीम ग्रुप-ई में शीर्ष पर है वहीं जर्मनी एक अंक लेकर चैथे स्थान पर काबिज है. जर्मनी को अपना आखिरी ग्रुप मैच केस्टा रिका से खेलना है.
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच रविवार को खेला गया वनडे मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. टीम इंडिया ने 4.5 ओवर में बिना विकेट खोए 22 रन बनाए ही थे कि बारिश शुरू हो गई. 3 घंटे 47 मिनट बाद जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो इसे प्रति पारी 29-29 ओवर का कर दिया गया. 8 ओवर का खेल और हुआ, फिर बारिश शुरू हो गई. इसके बाद मैच रद्द कर दिया गया. इस तरह तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड की 1-0 की बढ़त कायम है. तीसरा वनडे 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)