advertisement
कर्नाटक में मुख्यमंत्री नाम पर सस्पेंस लगातार बना हुआ है. सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार बुधवार यानी 17 मई को भी दिल्ली में हैं. दोनों आज फिर मल्लिकार्जुन खरगे से मिल सकते हैं. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है. ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में होने वाली क्वाड की बैठक को रद्द कर दिया है.
कर्नाटक में मुख्यमंत्री नाम पर सस्पेंस लगातार बना हुआ है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शानदार जीत को चार दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक कांग्रेस मुख्यमंत्री का नाम फाइनल नहीं कर पाई है. फिलहाल, सिद्धारमैया (Siddaramaiah) और डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) का नाम सीएम की रेस में सबसे आगे है.
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि फैसला आएगा, इंतजार कीजिए, अच्छा फैसला आएगा और जितनी जल्दी हो सकता है उतनी जल्दी आएगा.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 का रिजल्ट आ चुका है. कांग्रेस को 135, बीजेपी को 66, JD(S) को 19, कल्याण राज्य प्रगति पक्ष को 1, सर्वोदय कर्नाटक पक्ष को 1 और दो निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत हुई है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 223 में से 122 यानी 55% विजेता उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस है. साल 2018 में ऐसे विधायकों की संख्या 77 यानी 35% थी. यानी अबकी बार क्रिमिनल केस वाले विधायकों की संख्या 20% तक बढ़ गई.
कर्नाटक का अगला सीएम कौन होगा? एक तरफ इस बात की चर्चा चल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कैबिनेट के लिए नामों को फाइनल करने का भी काम चल रहा है.
माना जा रहा है कि सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के पास प्रमुख पोर्टफोलियो रहेंगे. साथ ही यह उम्मीद की जा रही है कि इनके अलावा कांग्रेस के कुछ प्रमुख नेताओं को राज्य में नई सरकार बनने पर विभाग मिल सकते हैं. कांग्रेस के एक सूत्र के मुताबिक, नए मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण 20 मई को होने की संभावना है.
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. जिसमें अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हैं. जानकारी के मुताबिक, ये धमाका एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुआ है. विस्फोट के बाद घटनास्थल से धुएं का गुबार देखा गया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इसको लेकर पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधा.
ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में होने वाली क्वाड की बैठक को रद्द कर दिया है. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बिना अगले सप्ताह सिडनी में क्वाड शिखर सम्मेलन नहीं होगा, जिन्होंने ऋण संकट के बीच ऑस्ट्रेलिया की अपनी यात्रा रद्द कर दी थी.
मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) को लेकर बुधवार, 17 मई को सुप्रीम कोर्ट में मणिपुर ट्राइबल फोरम और हिल एरिया कमेटी ने याचिकाओं पर सुनवाई है. सरकार सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश करेगी. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में मणिपुर हिंसा पर 3 याचिकाएं दााखिल हो चुकी हैं.
गौरतलब है कि 3 मई को मैतेई समुदाय को ST का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में कुकी समुदाय की रैली के साथ ही 10 जिलों में हिंसा शुरु हो गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंसा में करीब 71 लोगों की जान चली गई, जबकि 230 से अधिक घायल हो गए और करीब 1700 घरों को जला दिया गया था.
बिहार (Bihar) में बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री (Bageshwar Baba Dhirendra Shastri ) के आने के बाद से सियासी पार बढ़ गया है. बीजेपी एक तरफ उनके समर्थन में दिख रही है. तो दूसरी तरफ RJD नेता तेज प्रताप यादव ने उनका विरोध किया है. इसके साथ ही उनपर बिहारियों को गाली देने का आरोप भी लगाया है. बिहार में कैसे धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम सियासी जोर-आजमाइश का अखाड़ा बन गया? समझिए इस वीडियो के जरिए.
‘द केरला स्टोरी’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. विवाद के बाद फिल्म को और फायदा होता दिख रहा है. फिल्म ने रिलीज के 12वें दिन 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है. इसी के साथ ये फिल्म इस साल की सुपरहिट फिल्मों की सूची में भी शामिल हो गई है.
IPL 2023 के 63वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 5 रनों से हरा दिया है. इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे, लेकिन मोहसिन की धारदार गेंदबाजी के सामने MI के बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाए. मुंबई ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 177 रन बनाए. जवाब में मुंबई के बल्लेबाज 20 ओवर में 5 विकेट पर 172 रन ही बना सके.
IPL 2023 में बुधवार, 17 मई को पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच लीग स्टेज का 64वां मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा. दोनों टीमें 10 साल बाद धर्मशाला मैदान पर आमने-सामने होगी. इससे पहले साल 2013 में दोनों टीमें यहां भिड़ीं थी, तब पंजाब को सात रन से जीत मिली थी.
टूर्नामेंट में दोनों टीमों के अब तक के सफर की बात करें तो पंजाब 12 मैचों में 6 जीत के साथ 8वें नंबर पर है. वहीं दिल्ली 12 मैचों में 4 जीत के साथ 10वें नंबर पर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)